Car के 10 रोचक तथ्य जानें

अगली स्लाइड पढ़े ➡️

लॉस एंजिलेस शहर में व्यक्तियों की संख्या से अधिक कारों की संख्‍या है.

इस समय दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली कार का नाम हेनेसी वेनम जीटी है

जिसकी गति 435.3 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

इस समय धरती पर कुल 1.446 बिलियन कारें प्रयोग में लाई जा रही हैं.

एक आयो‍जन के दौरान पाकिस्‍तान में एक कार में 19 लड़कियों ने स्‍मार्ट कार में बैठकर

एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया था. यह इस तरह का पहला ऐसा मौका था. 

यदि आप पृथ्वी से चांद तक कार से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलना शुरू करते है

तो आपको चांद तक पहुंचने में करीब 200 दिन का समय लगेगा.

आटोमोबाइल कम्पनी फोर्ड मोटर के संस्थापक हेनरी फोर्ड ने साल 1941 में एक प्‍लास्‍टिक की कार का निर्माण किया था

जो सोयाबीन कार के नाम से जानी जाती थी.

आजकल कारों में एक विशेष फीचर बन चुके क्रूज कंट्रोल का अविष्‍कार करने वाले इंजीनियर को आंखों से दिखाई नहीं देता था.