शिक्षा-रोजगार

Army Short Service Commission SSC Tech के लिए भारी संख्या में ऑनलाइन आवेदन हुआ जारी

खबर शेयर करें

Army Short Service Commission SSC Tech के लिए भारी संख्या में ऑनलाइन आवेदन जारी कर दिया गया है जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या इस फॉर्म को लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उन्हें मैं बता दूं कि आर्मी की तरफ से ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है उम्मीदवार जल्द से जल्द इस फॉर्म को अप्लाई(Indian army apply form 2023) करें तथा अपनी नौकरी इंडियन आर्मी में सुनिश्चित करें.

फॉर्म भरने का समय(Form fill dates): उम्मीदवार इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमिशन का फॉर्म भरने का शुरुआती समय 20 जून 2023 से लेकर फॉर्म भरने का अंतिम समय 19 जुलाई 2023 तक रखा गया है.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): उम्मीदवार इस फॉर्म को भरने के लिए जो कैंडीडेट्स Gen/Obc से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने का फीस 0 रुपया जबकि वालों के लिए तथा किसी भी वर्ग से बिलॉन्ग करने वाली महिला के लिए फॉर्म भरने का फीस निशुल्क रखा गया है.

उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Indian army apply form 2023

उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु 20 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 27 वर्ष की मांग की गई है.

शैक्षणिक योग्यता(Education eligibility): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग से बैचलर पास होनी चाहिए.

Indian Army Service Commission 2023 vacancy details total: 194 पद

Post का नामTotal post
Short Service Commission 62 men post 175
Short Service Commission 31 women post 19

वेतन(Salary): Indian Army Short Service Commission का महीना 56100 के आसपास मिलता है.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *