जीवनी भारत राजनीति

मिठाई की दुकान से, कैसे बन गए आरा शहर के सबसे रईस इंसान। राधा चरण साह जीवनी

खबर शेयर करें

किसी ने क्या खूब कहा है कि ‘अगर मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है’. वैसे ही, आरा के सेठ जी ने इस बात को सच करके दिखाया. वे लगातार मेहनत करते गए और आज करोड़पति बन गए. हालांकि, यह उतना आसान नहीं था. उनका सफर बहुत ही संघर्षशील रहा. कैसे एक मिठाई की दुकान से भोजपुर की सबसे बड़े रईस बने ? आइए जानते हैं, उनकी यह दिलचस्प कहानी.

राधा चरण साह के बारे में जानें

राधा चरण साह एक उद्योगपति और राजनेता हैं. उन्हें प्यार से लोग सेठ जी बुलाते है. उनका जन्म 1 जनवरी 1959 को भोजपुर जिले में हुआ था. सेठ जी हरिवंश साह के पुत्र थे. इन्होंने पढ़ाई तो उतनी नहीं की लेकिन बिजनेस कैसे किया जाता है, ये बाखूबी जानते हैं तभी तो आज भोजपुर जिले के सबसे रईस इंसान कहलाते हैं.

सेठ जी का शुरुआती सफर

वर्ष 1972 की बात है जब सेठ जी का शुरुआती बिजनेस एक मिठाई की दुकान था, जो आरा रेलवे स्टेशन के पास था. उस दौरान उनकी उम्र लगभग 13 वर्ष थी. मिठाई की दुकान चलाते चलाते उनके मन में जमीन खरीद बिक्री का विचार आया. फिर उसके बाद रियल एस्टेट बिजनेस में उतर गए. धीरे-धीरे सेठ जी अमीरी की दुनिया में कदम रखते गए. यही नहीं, उन्होंने बालू का ठेका भी लेना चालू कर दिया. नया-नया बालू का ठेका सरकार ने देना शुरू किया, तो सेठ जी ने वहां पर बाजी मारी. सेठ जी नोट पर नोट पीट रहे थे. उनका आरा के रमना मैदान के पास रीगल होटल भी है, जो आरा के टॉप फाइव होटल में गिनती होती है. सेठ जी के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी है. सूत्रों के मुताबिक, उन लग्जरी गाड़ियों में ऑडी जैसे लग्जरी गाड़ी शामिल है. वे जब भी घर से निकलते है तो उनका काफिला लंबा होता है. सेठ जी एक दो गाड़ी नही बल्कि कई गाड़ियां उनके काफिले में शामिल रहती है. सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए और आज आरा के सबसे रईस इंसान है.

सेठ जी का राजनीतिक सफर

राधाचरण शाह ने वर्ष 2015 में महागठबंधन की ओर से एमएलसी का चुनाव लडा. 10 जुलाई 2015 को सेठ जी ने लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडे को 329 मतों के अंतर से पराजित किया. उनकी एमएलसी में यह पहली जीत थी. वर्ष 2020 में सेठ जी जेडीयू पार्टी में शामिल हो गए. फिर वर्ष 2022 में एमएलसी का टिकट मिला, अबकी बार वे जदयू की ओर से चुनाव लड़े. इस साल भी वे भारी बहुमत से जीते, उन्होंने राजद प्रत्याशी अनिल सम्राट को एक हजार से भी ज्यादा वोटों से करारी शिकस्त दी. उन्होंने लगातार दूसरी बार एमएलसी का चुनाव जीता.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *