खेल जीवनी दुनिया

एंड्रयू साइमंड्स के बारे में जानें, जिन्होंने क्रिकेट में अलग ही छाप छोड़ी

खबर शेयर करें

इस दुनिया में कोई भी लंबे समय तक जीवित रहने वाला नहीं है क्योंकि हर एक मनुष्य का मरण जरूरी है. लेकिन कई लोग जब समय से पहले इस दुनिया को छोड़ कर चले जाते हैं तो लोग बहुत ही दुखी हो जाते हैं. आज फिर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. चारों तरफ इस क्रिकेटर की वजह से, लोग दुखी है. इस क्रिकेटर का नाम एंड्रयू सायमंड्स है, जिसकी 46 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. आइए इस क्रिकेटर के बारे में जानते हैं, जिन्होंने अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से, सबको चकित किया था.

एंड्रयू साइमंड्स बायोग्राफी। Andrew symonds biography in hindi

एंड्रयू सायमंड्स एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं. उनका जन्म 9 जून 1975 को इंग्लैंड के वार्विकशायर के बर्मिंघम में हुआ था. उनके पिता का नाम केन साइमंड्स था और माता का नाम बारबरा साइमंड्स था. उनका एक भाई भी है जिसका नाम लुईस साइमंड्स है. साइमंड्स को बचपन में रॉय उपनाम मिला था. उन्हें रॉय इसलिए कहा जाता था क्योंकि उन्हें यह नाम एक जूनियर स्पोर्ट्स कोच ने पूर्व अमेरिकी ऑस्ट्रेलिया बास्केटबॉल खिलाड़ी लेरॉय लॉगिंस की तरह दिखने को लेकर दिया था, जो नेशनल बास्केटबॉल लीग ऑस्ट्रेलिया में सन 1998 से लेकर 2001 तक खेले थे. आपको जानकारी के लिए बता दूं कि साइमंड्स बचपन में क्रिकेट के साथ बास्केटबॉल में भी दिलचस्पी रखते थे.


उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत बचपन से ही कर दी थी, क्योंकि उनके पापा भी क्रिकेट के दीवाने थे जिस कारण साइमंड्स को भी क्रिकेट खेलने के लिए ज्यादा प्रेरित करते थे. वे बचपन से लेकर युवावस्था तक इंग्लैंड में ही क्रिकेट की प्रैक्टिस की थी. उनकी सारी पढ़ाई लिखाई इंग्लैंड में हुई. सायमंड्स बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं. उनकी शादी भी हो चुकी थी. उनकी पत्नी का नाम ब्रुक सायमंड्स है, जिससे एक बच्चा हुआ, जिसका नाम च्लोय सायमंड्स है.


सायमंड्स का क्रिकेट करियर

सायमंड्स बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं, जिस कारण इंग्लैंड की टीम उन्हें कम उम्र में ही अपने बेड़े में शामिल किया. उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट तब आया, जब उन्हें इंग्लैंड टीम में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका मिला, परंतु पाकिस्तान दौरे पर नहीं गए. उन्होंने अपने टीम मैनेजमेंट को बताया कि वे इंग्लैंड के लिए नहीं खेलेंगे और उन्होंने इंग्लैंड देश को छोड़कर, अपने देश ऑस्ट्रेलिया चले गए.

साइमंड्स ने 10 नवंबर 1998 को ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में डेब्यू किया. उनका शुरुआती मुकाबला पाकिस्तान से था, परंतु उस मैच में मात्र 2 ओवर फेंकने का मौका मिला जिस कारण वे निराश हो गए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 मार्च 2004 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया. सायमंड्स ने 17 फरवरी 2005 को t20 मैच में डेब्यू किया. दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में भी उन्हें खेलने का मौका मिला. आईपीएल के शुरुआती सत्र से डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे. वर्ष 2008 में आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे और पहले विदेशी खिलाड़ी थे. उन्हें वर्ष 2008 में डेक्कन चार्जर्स ने 1.35 मिलियन डॉलर में खरीदा था. उन्होंने आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स की टीम से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था. उसके बाद वर्ष 2011 में मुंबई इंडियंस ने अपने टीम में शामिल किया. सूत्रों की मानें, तो उस साल मबई इंडियंस ने 8,50000 में सायमंड्स को खरीदा था. एंड्रयू साइमंड्स ने वर्ष 2012 में क्रिकेट के सभी प्रारूपो से रिटायरमेंट ले लिया.

उनके क्रिकेट करियर के आंकड़े

एंड्रयू सायमंड्स ने अपने कैरियर में 26 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से 1462 रन बनाने में कामयाब हुए. उन्होंने टेस्ट मैच में 10 अर्धशतक के साथ दो शतक जड़ा. उनका उच्चतम स्कोर 162 है. अगर गेंदबाजी की बात करें तो 24 विकेट चटकाया. उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़ा 50 रन लेकर 3 विकेट दर्ज है. ओडीआई में 198 मैच खेलने को मिला और 5086 रन बनाया ओडीआई मैच में 30 अर्धशतक के साथ, छह शतक बनाया. उनका ODI में उच्चतम स्कोर 156 है. उन्होंने 133 विकेट भी लिया. उनका बेहतरीन गेंदबाज़ी 18 रन देकर पांच विकेट है. वही, आईपीएल में 39 मैच खेलकर 974 रन बनाया और 20 विकेट झटके. एंड्रयू सायमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से खेलते हुए 14477 रन बनाए हैं.

उनके निधन पर कई दिग्गज क्रिकेटर ने शोक जताया

एंड्रयू साइमंड्स का 14 मई 2022 यानी शनिवार को रात के करीब 10:30 बजे सड़क हादसे में मौत हो गया. पुलिस के मुताबिक, क्विसलैंड शहर से 50 किलोमीटर की दूरी पर, टाउन्सविले में यह दुर्घटना हुआ था.

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा– “एंड्रयू साइमंड्स के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. बहुत जल्द गया. परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना. दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना.” क्रिकेटर वसीम जाफर ने लिखा की “जागने के लिए भयानक खबर. यह जानकर दुख हुआ कि एंड्रयू साइमंड्स नहीं रहे. बहुत जल्दी चला गया विचार उसके परिवार और दोस्तों के पास जाते है. ईश्वर उन्हें इस त्रासदी से निपटने की शक्ति प्रदान करें.” भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद चहल ने इंस्टाग्राम पर लिखा की “आज मैंने सबसे करीबी शख्स को खो दिया वह हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते थे उन्होंने मुझे सिखाया कि जीवन का पूरा आनंद कैसे लिया जाए.”

लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *