दुनिया

दुनिया का सबसे बुजुर्ग जीवित कुत्ता, जिसकी उम्र जानकर हैरान हो जाएंगे

खबर शेयर करें

आमतौर पर हमने कुत्ते की जीवित रहने की उम्र 10–15 साल तक सुनी होगी. परंतु इस कुत्ते ने दुनिया में एक अदभुत रिकॉर्ड कायम किया. जी हां, इस कुत्ते ने दुनिया का सबसे बुजुर्ग जीवित कुत्ता का रिकॉर्ड अपने नाम किया. आइए इस कुत्ते के बारे में जानते हैं, जिसने कुछ दिन पहले गिनीज बुक में नाम दर्ज किया. 

इस कुत्ते की उम्र 22 वर्ष से भी ज्यादा है 

दुनिया का सबसे बुजुर्ग जीवित कुत्ता pebbles है, जिसकी उम्र 22 साल 2 महीना है आपको बता दूं कि पेबल्स का जन्म 28 मार्च 2000 को हुआ था. इससे पहले यह रिकॉर्ड टोबीकीथ(TobyKeith) कुत्ते के नाम था जिसकी उम्र 21 साल 66 दिन था. इसी साल टोबीकीथ कुत्ता की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद pebbles के मालिक ने इस रिकॉर्ड के लिए गिनीज वर्ल्ड में अप्लाई किया था.

इस कुत्ते के मालिक का नाम बॉबी है, जो अपनी पत्नी जूली ग्रेगरी के साथ अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना के ट्रेलर में रहते हैं. बॉबी ने कभी भी नहीं सोचा था कि उनका डॉगी इतना साल तक जीवित रह सकता है, बल्कि जीवित ही नहीं रहा एक रिकॉर्ड बना कर गिनीज बुक में नाम भी दर्ज कर दिया.

Pebbles के मालिक जूली ने कहा पेबल्स अपना दिन देशी संगीत सुनने और दोपहर 5:00 बजे तक सोने बिताती हैं. उनके पसंदीदा गायक का नाम कॉनवे ट्वीट्टी और डवाइट योकुम है.

उन्होंने आगे कहा की मुझे सबसे लंबे और सबसे पुराने जीवित लोगों के रिकॉर्ड खिताब के बारे में पढ़ना याद है, और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा कुत्ता किसी दिन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब धारक होगा. Pebbles को जानने वाले अधिकांश लोग विश्वास नहीं करते कि वह इतने समय तक जीवित है.

जूली ने कुत्ते को लंबा और स्वस्थ जीवन जीने के टिप्स बताई–

जूली कोई भी डॉगी को प्यार, ध्यान और भरपूर भोजन से नहलाने की सलाह देती है. उनके साथ परिवार जैसा व्यवहार करें क्योंकि वे हैं. जूली ने आगे कहा की जितना संभव हो सके उन्हें एक खुश सकारात्मक वातावरण, अच्छा स्वच्छ भोजन और उचित स्वास्थ्य सेवा दें.

लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *