भारत राजनीति

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया

खबर शेयर करें

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा राहुल गांधी के उस ट्वीट पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने देश में बिजली किया भयानक संकट आने की बात कही थी. इस पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर महीने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि ‘बिजली संकट आएगा.’ उसके बाद मैंने उनको जवाब दिया था.

आरके सिंह (फाइल फोटो)

आरके सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधा

आरा के सांसद व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि “क्या बिजली संकट आई थी अब राहुल गांधी ट्वीट कर रहे हैं कि कोयले की कमी हो गई है. लेकिन उन्हें तो किसी बात की जानकारी होती नहीं है. कोई बोल देता है, तो बोल देते हैं. उन्होंने आगे कहा– “अभी हमारे पास रिजर्व स्टॉक में दो करोड़ 23 लाख टन कोयला है. हम लोग प्रतिदिन जितना कोयला जलाते हैं, वो 400 से ऊपर के रेट से आता है. ये सभी रिजर्व है.”

आपको जानकारी के लिए बता दूं कि आरके सिंह आरा के निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मियों से ये बाते कही. वे कई घंटो तक होटल में रुके और मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दिया.
गौरतलब है, आरके सिंह 23 अप्रैल को होने वाले विजय उत्सव में शामिल होने के लिए पिछले कई दिनों से शहर में रुके हुए हैं. आपको बता दूं कि 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

ये भी पढ़े–

78 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने 50 लाख की संपत्ति, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के नाम कर दी

मिठाई की दुकान से, कैसे बन गए आरा शहर के सबसे रईस इंसान। राधा चरण साह जीवनी


खबर शेयर करें

One Reply to “केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *