भारत राजनीति

स्मृति ईरानी के हाथों से खींची हुए फोटो को, एक अखबार वालों ने किसी और को क्रेडिट दे दिया

खबर शेयर करें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए योगी आदित्यनाथ जी का शपथ ग्रहण लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित किया गया था. शपथ समारोह में एक से एक दिग्गज नेताओं ने शिरकत लिया और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण में पहुंचे. इसी बीच स्मृति ईरानी ने शपथ ग्रहण की एक तस्वीर अपने मोबाइल से खींची, जिसके बाद उनकी हाथों से खींची हुई तस्वीर वायरल हो गई.

Image source: Twitter/smriti z irani

एक अखबार वाले ने उनके द्वारा खींची गई फोटो को, ANI एजेंसी को क्रेडिट दे दिया

दरअसल, स्मृति ईरानी ने शपथ ग्रहण समारोह में एक तस्वीर खींची थी जिसके बाद उस तस्वीर को ट्विटर पर ट्वीट किया और कैप्शन में लिखा मेरा परिवार भाजपा परिवार. स्मृति ईरानी के इस फोटो पर एक अखबार वालों ने इमेज का क्रेडिट ANI को दे दिया जिसके बाद स्मृति ईरानी ने मजाकिया अंदाज में अखबार के उस फोटो का जिक्र किया जिसमें लिखा कि “यह फोटो मैंने खींची थी और क्रेडिट एजेंसी को गया” और साथ में सैड इमोजी भी लगा हुआ था.
उनके इस ट्वीट पर कई लोग कमेंट और लाइक्स कर रहे हैं. मेजर सुरेंद्र पूनिया ने लिखा– “यह तो सरासर गलत बात है… आप साधारण नागरिक होते हुए एक ऐतिहासिक फोटो की क्रेडिट ले रहे हो और उधर राजकुमार/राजकुमारी ने एक ऐतिहासिक पार्टी फूंक दी पर फिर भी आज तक क्रेडिट नहीं ली.” स्मृति ईरानी ने इसका जवाब दिया और लिखा की “सर आप मेजर है, आपसे माइनर बातों में क्या उलझना.” ऐसे ही ढेर सारे कॉमेंट्स लोग ट्विटर पर कर रहे हैं.
बता दे इस फोटो फ्रेम में प्रधानमंत्री के साथ भाजपा के तीन दिग्गज नेता भी शामिल थे, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी थे. 
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *