शिक्षा-रोजगार

IIT JEE ADVANCE 2023 का एडमिट कार्ड हुआ जारी

खबर शेयर करें

जो कैंडीडेट्स IIT JEE का फॉर्म भरे थे उन्हें मैं बता दूं कि आईआईटी जेईई एडवांस 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार IIT Mains में सफल हो चुके हैं उन्हें अब आईआईटी जेईई एडवांस के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड कर ले ताकि आपको परीक्षा देने जाते समय केंद्र पर आइडेंटी के रूप में एडमिट कार्ड दिखाना होगा जब आप एडमिट कार्ड दिखाएंगे तभी आप परीक्षा हॉल में प्रवेश कर पाएंगे अन्यथा वहीं से निकाल दिए जाओगे और इस परीक्षा से वंचित रह जाओगे.

फार्म भरने का समय(Form fill Date): इस फॉर्म को भरने शुरुआती समय 30 अप्रैल 2023 से लेकर 7 मई 2023 तक रखा गया था.

फार्म भरने का फीस(Form fill fees): जो कैंडीडेट्स Gen/Obc/Ews बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 2900 रुपया जबकि Sc/St/Ph वालों के लिए 1450 रुपया इसके साथ-साथ किसी भी वर्ग के महिला के लिए भी फॉर्म भरने के लिए 1450 रुपया लग रहा था.

शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फार्म को भरने के लिए कैंडिडेट्स JEE MAINS पास होना चाहिए.

उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए जो कैंडिडेट्स Gen/Obc/Ews से बिलॉन्ग करते हैं उनका जन्म 01/10/1997 जबकि Sc/St/Ph वालो का जन्म 01/10/1993 तक होना चाहिए.

Exam Date: कैंडिडेट्स इसका परीक्षा 4 जून 2023 से आयोजित किया जाएगा.

Admit Card: इसका एडमिट कार्ड 29 मई 2023 को आयोजित कर दिया गया है.

रिजल्ट: इस फोन का परीक्षा हो जाने के बाद इसका परिणाम 18 जून 2023 को जारी किया जाएगा.

कैंडीडेट्स अपना-अपना एडमिट कार्ड कलर प्रिंटआउट निकलवा ले ताकि आपको परीक्षा देने जाते समय पहचान के रूप में एडमिट कार्ड सेंटर पर दिखाना होगा यदि आपके पास एडमिट कार्ड होगा तभी आप परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर पाएंगे नहीं तो आप को परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा

उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Click Here


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *