शिक्षा-रोजगार भारत

भारतीय नेवी SSR के पदों पर आवेदन करने का आज है आखिरी तारीख

खबर शेयर करें

Indian Navy Bharti 2022 : भारतीय नेवी ने एसएसआर पदों के लिए वैकेंसी निकाल दी है. परंतु आज आखिरी तारीख है. इसलिए जल्द से जल्द इच्छुक उम्मीदवार फॉर्म को अप्लाई कर दें वरना आप इस जॉब को प्राप्त नहीं कर पाएंगे. 8 दिसंबर 2022 से उम्मीदवार फॉर्म भरने लगे थे और इसकी अंतिम तारीख 17 दिसंबर 2022 परंतु नेवी की तरफ से डेट बढ़ा दिया गया. अब उम्मीदवार 28 दिसंबर यानी आज ही तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

जाने–पदों के बारे में

नेवी एसएसआर में 1400 पोस्ट पर वेकेंसी निकली हुई हैं. मेल कैंडिडेट के लिए 1120 पोस्ट रिक्त है जबकि फीमेल कैंडिडेट के लिए 280 पोस्ट रिक्त है. उम्मीदवार इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह अनमैरिड (Unmarried) हो. इसके साथ उनके पास 12वीं की डिग्री हो और उन्होंने मैथ और फिजिक्स से एग्जाम पास किए हो.

आवेदन फीस

नेवी एसएसआर(Navy SSR) में सामान्य वर्ग ओबीसी ईडब्ल्यूएस वाले को ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त ₹550 शुल्क लगेगा. 18% जीएसटी एक्स्ट्रा लगेगा यानी ₹99 आपको देने पड़ेंगे कुल मिलाकर ₹645 लगेगा. आप डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए अपनी फीस का भुगतान कर सकते हैं.

नोट: (1) एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी अन्य परीक्षा या चयन के लिए शुल्क आरक्षित रखा जा सकता है.

(2) कई बार पंजीकृत उम्मीदवारों को खारिज कर दिया जाएगा और परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे मामलों में परीक्षा शुल्क की प्रतिपूर्ति नहीं की जाएगी.

(3) यदि आपने शुल्क का ऑनलाइन भुगतान किया है और आपके खाते से बिना एडमिट कार्ड जनरेट किए पैसे काट लिए गए हैं (यानी असफल भुगतान), तो कृपया अपने खाते में पैसे की स्वचालित वापसी के लिए 7 कार्य दिवसों तक प्रतीक्षा करें.

ऐज क्राइटेरिया(age criteria)

जिन उम्मीदवार की उम्र 1 मई 2002 से लेकर 31 अक्टूबर 2005 के बीच है तो आप इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं, वरना आप एग्जाम फॉर्म के लिए एलिजिबल नहीं होंगे.

फिजिकल एलिजिबिलिटी(physical eligibility)

Male candidate – जिन उम्मीदवार की हाइट 157 सेंटीमीटर तक या इससे ऊपर है तो आप एलिजिबल होंगे आप यदि 1.6 किलोमीटर दौड़ को 6 मिनट 30 सेकंड में पूरा कर लेते हैं तो आपका चयन हो सकता है. यही नहीं, आपको 20 बार उठक – बैठक कराया जाएगा साथ में 12 बार पुश अप भी कराया जाएगा. अगर आप इन चीजों में कामयाब हो जाते हैं तो आपका जॉब पक्का समझिए.

Female candidate – महिला उम्मीदवार की हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए. महिला उम्मीदवार के लिए 1.6 किलोमीटर की दौड़ को 8 मिनट में पूरा करना है. कम से कम 15 बार उठक बैठक आपको करना आना चाहिए. जो महिला उम्मीदवार यह सब चीजें कर लेते हैं तो उन्हें जॉब आसानी से मिल सकती है.

Indian Navy Agniveer SSR Apply Online

इस प्रकार होगा चयन

नेवी एसएसआर में जॉब पाना बहुत ही आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको फॉर्म को अप्लाई करना होगा. इस जॉब को पाने के लिए 3-stage को पार करना होगा. सबसे पहले आपका एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगा. उसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा और अंत में मेडिकल टेस्ट होगा.

Indian Navy Agniveer SSR Download PDF

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *