भारत लाइफस्टाइल

LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर फिर से हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

खबर शेयर करें

वर्ष 2023 में उम्मीद लगाई जा रही है कि एलपीजी(LPG) के दाम सस्ते होंगे यानी 1 जनवरी को नया अपडेट आपको देखने को मिलेगा. हालांकि, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर ही सस्ते देखने को मिलेगा जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर में महंगाई देखने को मिल सकती है.

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि नए वर्ष में सिलेंडर सस्ते होने की संभावना है, वो भी केवल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में. वर्ष 2022 यानी इस साल 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर तकरीबन ₹154 महंगा हुआ था जबकि 19 किलो वाला सिलेंडर ₹357 सस्ता हुआ.

आपको बता दें कि 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में, वर्ष 2022 में 18 बार बदलाव देखने को मिला. जी हां, 12 बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ और 6 बार एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ. वहीं दूसरी तरफ घरेलू एलपीजी सिलेंडर आखरी बार 6 जुलाई को बदला हुआ था. उस समय तकरीबन ₹50 एलपीजी सिलेंडर के दामों में वृद्धि देखने को मिली थी. वर्ष 2022 यानी इस साल घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर के दामों में 153.5 रुपए वृद्धि हुई.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत देखें

शहरकीमत(₹)
लेह1249
आइजोल1210
श्रीनगर1169
पटना1151
कन्याकुमारी1137
अंडमान1129
रांची1110.5
शिमला1097.5
डिब्रूगढ़1095
लखनऊ1090.5
उदयपुर1084.5
इंदौर1081
देहरादून1079
कोलकाता1072
चेन्नई1068
आगरा1065.5
चंडीगढ़1062.5
विशाखापट्टनम1061.5
अहमदाबाद1060
भोपाल1058.5
जयपुर1056.5
बेंगलुरु1055.5
दिल्ली1053
मुंबई1052.5
स्त्रोत–आईओसी

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *