व्यापार

आज भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला खींचा – खींची

खबर शेयर करें

आज भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिली जबरदस्त खरीदारी और बिकवाली सुबह-सबह भारतीय शेयर बाजार नीचे गिरकर खुला इसके बाद धीरे-धीरे संभलते हुए ऊपर चल रहा था यह प्रक्रिया दिन के फर्स्ट हाफ तक चला लेकिन जैसे ही सेकंड हाफ हुआ वैसे मार्केट में जबरदस्त बिकवाली हुई जिसमें गिरने वाले इंडेक्स

Nifty 50 0.34% फीसदी यानी 62.60 अंक गिरकर 18285.40 पर रुका, Sensex 0.34% फीसदी यानी 208.01 अंक गिरकर 61773.78 पर रुका साथ ही Nifty Bank भी आज 0.63% फीसदी यानी 276.60 अंक गिरकर 43677.80 पर आज का कारोबार समाप्त किया.

चढ़ाने वाले 5 एक्टिव शेयर: घरेलू भारतीय शेयर बाजार में दिन के सेकंड हाफ में हुई जबरदस्त बिकवाली लेकिन कुछ ऐसे भी शेयर हैं जिनका दिन यानी आज का कारोबार बढ़त के साथ हुई है. जिसमें चढ़ने वाले शेयर Sun Pharma 2.21% फीसदी यानी 20.55 अंक चढ़कर 952.15 पर रुका, Dr ready Labs 1.32% फीसदी यानी 58.70 अंक चढ़कर 4519.25 पर रुका, Hero Motorcorp 1.04% फीसदी यानी 28.25 अंक चढ़कर 2738.70 पर रुका, ITC 1.01% फीसदी यानी 4.35 अंक चढ़कर 433.50 पर रुका साथ ही Indusland Bank भी 0.92% फीसदी यानी 11.55 अंक चढ़कर 1271.75 पर आज का कारोबार संभाला.

गिरने वाले 5 एक्टिव शेयर: घरेलू भारतीय शेयर बाजार में आज दिन के सेकंड हाफ में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली जिसमें सबसे ज्यादा गिरने वाले 5 शेयर Adani Enterpries 6% फीसदी यानी 158 अंक गिरकर 2474 पर रुका, Adani Port 2.15% फीसदी यानी 15.80 अंक गिरकर 718.25 पर रुका, TATA Motors 1.57% फीसदी यानी 8.30 अंक गिरकर 520.20 अंक पर रुका, ICICI Bank 1.34% फीसदी यानी 12.75 अंक गिरकर 940.65 पर रुका साथ ही आज HDFC Bank भी 1.31% फीसदी यानी 21.40 अंक गिरकर अपना कारोबार को समाप्त किया.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *