दुनिया

इस आदमी ने अपने शरीर पर square वाली टैटू बनवाई है, आंखे और जीभ तक को नहीं छोड़ा

खबर शेयर करें

दोस्तों, इस दुनिया में हर कोई गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाना चाहता है. परंतु गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाना है इतना आसान नहीं है, क्योंकि इसके लिए कुछ नियम एवं शर्तें हैं, जैसे कि आप अगर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराना चाहते हैं तो उसके लिए किसी भी क्षेत्र में आपके द्वारा अनोखा कार्य किया होना चाहिए. 


आपने तो सबसे ज्यादा टैटू का रिकॉर्ड के बारे में नाम तो सुना ही होगा. इसी तरह इस आदमी ने कुछ अलग करने की ठानी ताकि अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करवा सके. इस आदमी ने अपने शरीर में टैटू तो बनवाया, परंतु स्क्वायर वाला टैटू था, जो किसी भी व्यक्ति ने इतना स्क्वायर टैटू, अपने शरीर पर नहीं बनवाया है. इन्होंने अपने शरीर के sensitive part पर भी टैटू बनवाया है, जिस कारण भी यह आदमी काफी मशहूर हो गया है.

मैट ने शरीर पर सबसे अधिक square टैटू गुदवाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है

Matt Gone का टैटू के प्रति प्यार 14 साल की उम्र से ही शुरू हो गया था. उन्होंने इस मामले में सुई और भारत की स्याही का उपयोग करके अपने शरीर पर खुद से टैटू बनाया. उसके बाद जब 15 साल के थे, तो उनकी मां घर का बना टैटू बर्दाश्त नहीं कर सकी और वर्ष 1985 में पेशेवर टैटू बनवाने दिया.

दुनिया में सबसे ज्यादा स्क्वायर वाला टैटू मैट गोन के नाम है. उन्होंने अपने पूरे शरीर पर 848 टैटू बनवाए हैं, जिसमें से उनके सिर पर 201 टैटू, कंधे पर 190 टैटू, और धड़ और हथियार पर 25, पैर पर 180 टैटू और जननांग के पास 26 टैटू बनवाए हैं.


मैट के शरीर पर चकोर टाइप की टैटू बनाई गई, उसके अलावा और भी अलग अलग प्रकार की टैटू उकेरी गई है, जो 155 अलग-अलग लोगों द्वारा बनाया गया है. मैट के गर्दन के चारों तरफ फाइनल, कानों पर फूल, सिर पर कंपास जैसी टैटू है और भी अलग-अलग प्रकार की टैटू उनके शरीर पर देखने को मिलेगी. हाल ही में उन्होंने फ्रांस में टैटू सम्मेलन के दौरान अपने दाहिने पीठ पर एक और टैटू बनवाया था, जो GWR logo से iconic star and pedestal था.

मैट ने अपनी आंखों पर भी टैटू बनवाई है

अंतर पर आपने कई लोगों को शरीर पर किस्म के सिम प्रकार के टैटू देखेंगे परंतु मैं अपने अपने शरीर पर आंख से सी नाजुक जगह पर भी टैटू बनवाई है यह दुनिया के छठे ऐसे इंसान हैं जिन्होंने अपनी आंख पर टैटू बनवाया है उनके बाएं हाथ में नीला टैटू है और दाएं आंख में हरा टैटू है. 3 साल बाद उन्होंने कई रंग जोड़े हैं, मैजेंटा और सोना शामिल हैं.


आपको जानकारी के लिए बता दूं कि मैट के पास कुछ दुर्लभ टैटू भी है, जो उनकी जीभ और गले में हैं. (हाइपोडर्मिक इंजेक्शन) 2010 में जीभ पर आधुनिकरण किया था.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *