लाइफस्टाइल

देवभूमि में वाटरपार्क का आनंद उठाएं। Top 10 waterpark in uttrakhand

खबर शेयर करें

क्रिस्टल वर्ल्ड वॉटर पार्क

यह वाटर पार्क उत्तराखंड के हरिद्वार में बना हुआ है. क्रिस्टल वर्ल्ड वाटर पार्क वर्ष 2006 में स्थापित हुआ था. तब से लेकर अब तक या वाटर पार्क उत्तराखंड का सबसे फेमस वाटर पार्क है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस्टल वर्ल्ड वाटर पार्क उत्तराखंड का सबसे बड़ा वाटर पार्क है. इस वाटर पार्क में एक से एक राइड्स है, जो आपको बोर नहीं होने देंगे.

क्रिस्टल वर्ल्ड वाटर पार्क का टिकट प्राइस, वयस्कों के लिए 900 रुपए वीकडे के लिए जबकि वीकेंड के लिए ₹1000 टिकट प्राइस है. छोटे बच्चों के लिए (जिसकी हाइट 3 फिट से ऊपर हो) 700 टिकट प्राइस वीकडे के लिए जबकि वीकेंड के लिए ₹800 टिकट प्राइस है, यही सेम नियम 60 वर्ष से अधिक उम्र के लिए. ध्यान देने वाली बात यह है कि जिन बच्चों की हाइट 3 फीट से काम है उसका कोई शुल्क नहीं लगेगा. यही नहीं, कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भी कोई टिकट प्राइस नही लगेगा. हालांकि उन्हें कंटेंट क्रिएटर्स को फायदा होगा जिनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग 30 हजार से ऊपर है.

उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में बसे एक खुशहाल पार्क हैं. 18 एकड़ से अधिक में यह वॉटर पार्क फैला हुआ है. मनोरंजन और प्रसिद्ध ‘वाटर वर्ल्ड’ पार्क के साथ-साथ एक तरह के संग्रहालयों और बहु-व्यंजन फूड कोर्ट में 39+ पानी और रोमांच का अनुभव है. हाल ही में लॉन्च किया गया 60 फीट ऊंचा मैडनेस टॉवर है, जिसमें 06 जल-रोमांच के अनुभव हैं जिनका आनंद केवल असली डेयरडेविल्स ही उठा सकते हैं.

दिनसमय
रविवार10am–7pm
सोमवार10am–7pm
मंगलवार10am–7pm
बुधवार10am–7pm
बृहस्पतिवार10am–7pm
शुक्रवार10am–7pm
शनिवार10am–7pm

पता– दिल्ली मार्ग, Batedi, Haridwar, उत्तराखंड 249405

द फ़न वैली वाटर पार्क, देहरादून

द फन वैली वाटर पार्क उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में है. यह वाटरपार्क हरिद्वार देहरादून राज्यमार्ग पर बना हुआ है. वाटरपार्क का अंदर का नजारा काफी आकर्षक और मनभावन है. वाटरपार्क में अक्सर लोग गर्मियों के सीजन में ज्यादा आते है. ठंड के समय यहाँ कम भीड़ ही पहुँचती है. बच्चों से लेकर बड़े सभी इसका खूब लुफ्त उठाते है. वाटरपार्क के अंदर ड्रैगन राइडिंग, वाटर जम्प, वाटर स्लाइडिंग, और तमाम झूले यहां पर लगे है जिनका आनंद यहाँ हर कोई सिर्फ इंट्री फीस जमा करके कर सकता है.

पानी वाले मनोरंजन पार्क में वॉटर स्लाइड, लेज़ी रिवर, और वेव पूल है. यहां क्लासिक रोलर कोस्टर भी हैं.

दिनसमय
रविवार10:00 am – 6:00 pm
सोमवार10:00 am – 6:00 pm
मंगलवार10:00 am – 6:00 pm
बुधवार10:00 am – 6:00 pm
बृहस्पतिवार10:00 am – 6:00 pm
शुक्रवार10:00 am – 6:00 pm
शनिवार10:00 am – 6:00 pm

पता –28 किमी स्टोन, हरिद्वार रोड, लाल टपर, देहरादून, उत्तराखंड 248001

हन्नी वंडरलैंड वॉटर पार्क

हल्द्वानी में केवल एक वॉटर पार्क, जिसकी फीस 400 रुपये प्रति व्यक्ति और 200 रुपये प्रति बच्चा 3 फीट ऊंचाई है. लॉकर छोटे आकार के होते हैं जो केवल पर्स रखने में सक्षम होते हैं और छोटा हैंड बैग 50 रुपये (50 रुपये अतिरिक्त देय लेकिन लॉकर की चाबी जमा करने पर वापस कर दिया जाता है) पर चार्ज किया जाता है. गर्मियों में सभी दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच खुला रहता है. परिवार के साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए अच्छी जगह है. एक छोटा सा फूड स्टॉल भी है.

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि 400 रुपये प्रति व्यक्ति और 2 वयस्कों के साथ 1 बच्चा 1000 रुपए टिकट प्राइस है. 2 बच्चों के साथ 2 वयस्क 1200 रुपए है. स्विमिंग पूल 5 फीट है. वयस्क के लिए और बच्चों के लिए संगीत और खेल क्षेत्र है,जिसका मजा ही अलग होता है.

हन्नी वंडरलैंड वॉटर पार्क धीरे-धीरे इस पार की लोकप्रियता बढ़ती जा रही हैं. यह वाटर पार्क लोगों का मन इसलिए भी मोह लेता है क्योंकि अगल-बगल जंगल है जहां पर आप को शांति मिलती है. गर्मियों के मौसम में आपको इस वाटर पार्क में भीड़ देखने को मिलेगी. उत्तराखंड के अलावा अलग-अलग स्टेट से लोग इस वाटर पार्क में मनोरंजन करने के लिए आते हैं.

दिनसमय
रविवार10:00 am – 6:00 pm
सोमवार10:00 am – 6:00 pm
मंगलवार10:00 am – 6:00 pm
बुधवार10:00 am – 6:00 pm
बृहस्पतिवार10:00 am – 6:00 pm
शुक्रवार10:00 am – 6:00 pm
शनिवार10:00 am – 6:00 pm

पता –बज्वालपुर, उत्तराखंड

जॉयलैंड वाटर पार्क

यह वाटर पार्क भी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बना हुआ है. इस वाटर पार्क का टिकट प्राइस व्यस्को के लिए ₹500 और छोटे बच्चों के लिए ₹400 है. अगर आप इस वाटर पार्क में सिर्फ विजिट करते हैं तो उसके लिए आपको ₹100 देना होंगे. इस वाटर पार्क में कॉस्टयूम के लिए अलग से चार्ज देने होंगे. इस वाटर पार्क के अंदर रेस्टोरेंट भी है जहां पर आप खाना खा सकते हैं और रहने के लिए उत्तम व्यवस्था है. दूर-दूर से शैलानी इस वाटर पार्क का आनंद लेने के लिए आते हैं और यहां पर ठहरते भी है.

दिनसमय
रविवार10am–7pm
सोमवार10am–7pm
मंगलवार10am–7pm
बुधवार10am–7pm
बृहस्पतिवार10am–7pm
शुक्रवार10am–7pm
शनिवार10am–7pm

पता –मेन मार्केट, 1, सहस्त्रधारा रोड, सहस्त्रधारा, देहरादून, उत्तराखंड 248009

धालीवाल वाटर पार्क

धालीवाल वाटर पार्क बहुत ही कम जगह में बना हुआ है. परंतु यहां आने वाले सैलानी इस वाटर पार्क में खूब इंजॉय करते है. इस वॉटर पार्क में टिकट प्राइस, प्रति व्यक्ति व्यस्को के लिए ₹250 हैं और छोटे बच्चों (जिनकी उम्र 4 वर्ष से कम हो) के लिए निशुल्क है. इस वाटर पार्क में ढेर सारे राइट्स देखने को मिलेंगे. यहां पर भी आपको कॉस्टयूम के लिए अलग से चार्ज देने होंगे और यहां फूड कोर्ट भी है, जहां पर आप खाने का आनंद ले सकते हैं.

दिनसमय
रविवार8am–6pm
सोमवार8:30am–5pm
मंगलवार8:30am–5pm
बुधवार8:30am–5pm
बृहस्पतिवार8:30am–5pm
शुक्रवार8:30am–5pm
शनिवार8:30am–5pm

पता – रामनगर रोड, खरमासी, उत्तराखंड 244713

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *