शिक्षा-रोजगार

UPPCL Camp Assistant Grade 3 के Skill टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी

खबर शेयर करें

जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के फार्म भरकर परीक्षा दे चुके हैं और इस परीक्षा में वह चयनित हो चुके हैं उन्हें मैं बता दूं कि स्किल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. चयनित उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड अवश्य कर लें ताकि इसकी टेस्ट देने जाने से पहले आपको आइडेंटी के रूप में सेंटर पर दिखाना होगा.

फार्म भरने का समय(Form fill Date): इस फॉर्म को भरने के लिए शुरुआती समय 25/05/2022 से लेकर 15/06/2022 तक निर्धारित किया गया था.

फार्म भरने के लिए फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 1180 रुपया तथा Sc/St वालों के लिए 824 रुपया साथ ही PH वालों के लिए फॉर्म भरने का 12 रुपया रखा गया था.

आयु सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष तक की मांग की गई थी.

शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार किसी भी विषय से बैचलर की डिग्री पास होनी चाहिए इसके साथ साथ HINDI Stenographer: 60 WPM तथा Computer Hindi typing 30 WPM होना चाहिए.

UPPCL CAMP Assistant Vacancy Details total: 24

पोस्ट का नाम कुल पद
Camp Assistant Grade 324

Category के आधार पर पोस्ट डिटेल्स

पोस्ट का नाम UREwsOBCSC /ST Total
Camp Assistant Grade 3210200124
  • एडमिट कार्ड Date: UPPCL का एडमिट कार्ड 19/10/2022 को आया था.
  • एक्जाम DATE: UPPCL का परीक्षा का समय अक्टूबर से नवंबर 2022 के बीच में आयोजित किया गया था.
  • आंसर की: इस परीक्षा आंसर KEY 04/11/2022 को आयोजित किया गया था.
  • रिजल्ट: उम्मीदवार UPPCL परीक्षा का रिजल्ट 16/12/2022 को आया था.

जो उम्मीदवार UPPCL CAMP ASSISTANT के परीक्षा में सैनिक हो चुके हैं उनके लिए अब Skill टेस्ट क्या एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड कर ले.

स्किल एडमिट(Skill test) कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *