दुनिया

इस शख्स ने कागज का विमान बनाकर, गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाया

खबर शेयर करें

दोस्तों, बचपन में हम सभी ऐसी हरकतें करते रहते हैं, जब बड़े होने के बाद याद करते हैं तो उस बात पर हंसी आती है, चाहे वो छोटी-छोटी बातों पर लड़ना या किसी बात पर अड़े रहना. यही नहीं, बचपन में हम खेलने के दौरान कुछ अलग-अलग चीजें बनाने की कोशिश करते हैं, जैसे कि मिट्टी का गाड़ी, मिट्टी का बर्तन इत्यादि. कुछ बच्चे तो कागज से खिलौने भी भी बना देते हैं, चाहे वह कागज का नाव हो या कागज का हवाई जहाज.


लेकिन जब हम छोटी-छोटी चीजें बनाते थे तो हमें खुद पर गर्व होता था, खासकर तब और ज्यादा प्राउड फिल होता था, जब अपने दोस्तों से कागज के बने जहाज का कंपटीशन करते जिसका ज्यादा दूर जाता, उसका सबसे बढ़िया जहाज माना जाता. लेकिन यही सब चीजें आजकल रिकॉर्ड के रूप में देखी जाती है. जी हां, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के बारे में नाम तो सुना होगा, जहां पर दुनिया भर के ऐसे कई रिकॉर्ड दर्ज है. इसी बीच एक शख्स ने कागज का एयरक्राफ्ट बनाकर रिकॉर्ड स्थापित किया. आइए जानते हैं, उनके रिकॉर्ड्स के बारे में.

तीनों शख्स ने मिलकर यह रिकॉर्ड बनाया

Image source: Guinness book records

दक्षिण कोरिया के एक शख्स ने इस कारनामे को किया है जिसका नाम किम क्यू ताए हैं. हालांकि, उनकी टीम में दो और भी लोग शामिल है, जिसने इस रिकॉर्ड को बनाने में मदद की है. एक का नाम शिन मू जून जो कि दक्षिण कोरिया का ही है और दूसरे का नाम ची यी जियान है, जो मलेशिया का है.

किम क्यू ताए ने अपनी टीम के साथ मिलकर पिछला रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड जाए अयूब के नाम था, जिसने 69.14 मीटर यानी 226 फीट 10 इंच  रिकॉर्ड दर्ज किया था. परंतु किम क्यू ताए टीम की जोड़ी ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल है. उन्होंने 77.30 मीटर यानी 252 फीट 7 इंच का रिकॉर्ड स्थापित किया है.

आपको बता दूं कि कागज के विमान को एक लंबी दूरी तय कराने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था तब जाकर यह रिकॉर्ड बन पाया. कि जिसने कागज के दिमाग को शुरू किया वहीं, शिन मू जून विमान के अनुभवी है और ची यी जियान डिजाइनर है. तीनों की जोड़ी ने यह रिकॉर्ड स्थापित किया.

गिनीज बुक से बातचीत के दौरान, रिकॉर्डधारक ने अपनी बात शेयर की

ची यी जियान ने कहा की “मुझे विश्वास था कि शिन मू जून और किम क्यू ताए आसानी से रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.” उन्होंने आगे बताया, “मेरे डिजाइन के साथ शिन के विंग मोड / समायोजन और किम की ‘रॉकेट आर्म’ एक विजेता संयोजन है, इसलिए मैं चिंतित नहीं था.”

शिन मू जून ने कहा की “आखिरकार जब हमें आधिकारिक रिकॉर्ड मिला तो मैं बहुत खुश था। मुझे लगता है कि हमारी तिकड़ी ने गहन सहयोग के साथ एक सुंदर परिणाम बनाया है.” उन्होंने आगे कहा– “हमने आधिकारिक प्रयास से दो महीने पहले 78 मीटर इनडोर परीक्षण उड़ान भरी थी। हमारा लक्ष्य कम से कम 75 मीटर उड़ान भरना था, इसलिए संभावित दावेदारों के लिए यह आसान नहीं होगा.” 

शिन मू जून ने ये भी कहा की “पूर्व डिस्टेंस रिकॉर्ड धारक जॉन एम. कॉलिन्स ने कॉन्करर CX22 100GSM का उपयोग किया, जो दुनिया में सबसे कठोर और उच्चतम गुणवत्ता वाले 100GSM पेपर्स में से एक है. इस प्रकार, हमने रिकॉर्ड प्रयास के लिए CX22 का भी उपयोग किया.”

लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *