जीवनी भारत

केके सिंगर बायोग्राफी। Bollywood singer kk biography in hindi

खबर शेयर करें

मनुष्य कितना भी प्रयत्न कर ले, वे अपनी मृत्यु को रोक नहीं सकता. क्योंकि इंसान का जन्म के साथ मरण भी लिखा है. स्वयं विधाता भी नहीं बदल सकते, परंतु कुछ लोग तो समय से पहले ही मृत्यु को प्राप्त कर जाते है. आजकल तो यह मामला और भी बढ़ता जा रहा है. कल एक बुरी खबर मिली की मशहूर गायक केके 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए, जिससे फैंस बहुत दुखी है.

केके के बारे में जानें। केके बायोग्राफी

केके का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ है. वे एक भारतीय सिंगर है. उनका जन्म 23 अगस्त 1970 को केरल के त्रिश्शुर में हुआ था. उनके पिता का नाम सीएस नायर और माता का नाम कनकावल्ली था. उनकी शादी ज्योति से हुई है, जिनसे एक बेटा हुआ था. उनके बेटे का नाम नकुल कृष्ण कुन्नथ है, जो कई गाने गा चुके हैं.

उन्होंने सारी पढ़ाई लिखाई दिल्ली से की है. 12वीं तक की पढ़ाई दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से की. वे अपनी कक्षा में होनहार छात्र थे, जिस कारण उनका 12वीं में रिजल्ट अच्छा आया. उसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज से की, जहां से कॉमर्स की डिग्री हासिल की.

ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद जॉब पकड़ ली और दिल्ली में होटल मैं मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करने लगे. परंतु नौकरी में दिलचस्पी नहीं आई, जिस कारण नौकरी छोड़कर दिन भर सिंगिंग में लग गए और बॉलीवुड में कदम रखा. अब तक वो 200 से भी ज्यादा गाना गा चुके थे. उनका पहला गाना ‘तड़प तड़प’ फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का है. उन्होंने अपने कैरियर में बॉलीवुड के साथ तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, मराठी, असमी, बंगाली और गुजराती फिल्मों में गाने गा चुके हैं, जिससे अंदाजा लगा लीजिए कि वह कितने बड़े सिंगर थे. उन्हें पूरा हिंदुस्तान जानता था परंतु 31 मई 2022 को यह खबर मिली कि केके इस दुनिया को छोड़ कर चले गए, जिससे फैंस का दिल टूट गया था. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि वह दुनिया को छोड़ कर चले गए.

आपको जानकारी के लिए बता दूं कि केके का 30 मई यानी मंगलवार को कोलकाता में द ग्रैंड होटल में कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु हो गई बताया यह भी गया कि जब एक कंसर्ट कर रहे थे तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह स्टेज पर गिर पड़े जिसके बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

बेटे के जन्म से उनकी किस्मत चमकी

वर्ष 1991 में ज्योति से शादी करने के बाद के केके के परिवार में एक नया सदस्य आया, जिसका नाम नकुल है. 1994 में नकुल ने जन्म लिया उसके बाद मानो केके का जीवन ही बदल गया, जिस दिन बेटे का जन्म हुआ. उसी दिन यूटीवी द्वारा उन्हें बुलाया गया और उन्होंने एक विज्ञापन के लिए गीत गाया. एक रिपोर्ट की मानें तो वे 11 भारतीय भाषाओं में 300 से अधिक विज्ञापनों में अपनी आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाई. आपको बता दें कि केके जब दूसरी कक्षा में थे ,तभी एक विज्ञापन एजेंसी ने उनकी आवाज को अपने ऐड में शामिल कर लिया.

वर्ष 1999 में ‘सोनी म्यूजिक’ लांच हुआ तो उन्हें एक नए सिंगर को लॉन्च करना चाहते थे वो सिंगर और कोई नहीं केके ही थे. इसी तरह उन्होंने कई जगह परफॉर्मेंस किया और लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

ये भी पढ़ें–

यक्ष चौधरी के बारे में जानें, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2021 में 6वां रैंक हासिल किया

अंकिता अग्रवाल के बारे में जाने, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2021 में दूसरा स्थान प्राप्त किया


खबर शेयर करें

3 Replies to “केके सिंगर बायोग्राफी। Bollywood singer kk biography in hindi

  1. I am a student of BAK College. The recent paper competition gave me a lot of headaches, and I checked a lot of information. Finally, after reading your article, it suddenly dawned on me that I can still have such an idea. grateful. But I still have some questions, hope you can help me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *