खेल भारत

Csk के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की, ये हैं रिकॉर्ड

खबर शेयर करें

सीएसके के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल में अपने नाम एक अद्भुत रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने मुंबई इंडियंस के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की. आखिरी कौन सा ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे ऋतुराज गायकवाड ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी की.

ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल में शुरुवाती 31 मैच में यह रिकॉर्ड स्थापित किया

25 वर्षीय ऋतुराज ने आईपीएल में चेन्नई की टीम से खेलते हुए अपने शुरुआती 21 पारियों में 1000 रन बनाया. आपको बता दूं कि यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, तेंदुलकर ने भी 31 पारियों में 1000 रन बनाया था. हालांकि, ऋतुराज ने 31 पारियों में 1076 रन बनाए, जबकि तेंदुलकर ने 1064 रन बनाए हैं. उसके बाद सुरेश रैना ने यह कारनामा किया. रैना ने 34 पारियों में 1000 रन बनाया. ऋषभ पंत ने अपने शुरुआती 35 पारियों में 1000 रन बनाया. इसके बाद देवदत्त पड्डीकल, जिन्होंने अपने 35 पारियों में 1000 रन का आंकड़ा छुआ.

ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल में 141 बाउंड्री लगाई

ऋतुराज ने अब तक आईपीएल में 31 मैच खेले हैं, जहां पर सीएसके की ओर से 31 मैच खेलने को मिले और उन्होंने इसका फायदा भी उठाया. ऋतुराज ने 31 मैच में 1076 रन बनाए, वो भी 133 के स्ट्राइक रेट से. 1076 रन बनाने के लिए चौके और छक्के का सहारा लिया और कुछ सिंगल और डबल रन चुराए थे. गायकवाड ने अपनी पारी के दौरान 141 बाउंड्रीज लगाई, जिसमें से 40 छक्के और 101 चौके शामिल है. उन्होंने एक शतक और नौ आठ शतक जड़ा है. उनका अब तक आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर 101 का है.

उन्हें अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैच में खेलने का मौका मिला

गायकवाड को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय t20 मैच में खेलने को मिला. हालांकि, कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए. t20 मैच में तीन पारियां खेली, केवल 39 रन बना पाए, वो भी 108.35 की स्ट्राइक रेट से. उनका औसत 13 का है, जो बहुत कम है. उनके बल्ले से सिर्फ 4 बाउंड्री निकली. उनका हाईएस्ट स्कोर अंतरराष्ट्रीय t20 मैच में 21 का है.

आईपीएल 2022 में ऋतुराज का प्रदर्शन

आईपीएल 2022 में ऋतुराज गायकवाड ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाएं. उन्हें इस सीजन सीएसके की ओर से नौ मैच खेलने को मिले, मात्र 237 रन बनाए वो भी 174 गेंदों मे. उनका स्ट्राइक रेट 150 से कम है. हालांकि, उन्होंने हैदराबाद के मैच में शानदार पारी खेली थी. उन्होंने हैदराबाद के मैच में 57 गेंदों में 99 रन की पारी खेली, वे 173.268 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. 99 रन की पारी में 6 छक्के और 6 चौका मारा. परंतु टी नटराजन की गेंद पर आउट हो गए, वरना उनका इस सीजन एक शतक बन सकता था. उन्होंने इस सीजन भले ही शतक से चूक गए, लेकिन 2 अर्धशतक बनाने में कामयाब हुए.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

One Reply to “Csk के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की, ये हैं रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *