शिक्षा-रोजगार

Delhi High Court ने Personal Assistant PA, Senior Personal Assistant SPA का एडमिट कार्ड जारी किया

खबर शेयर करें

जो उम्मीदवार दिल्ली हाई कोर्ट का फॉर्म अप्लाई किए थे उन्हें मैं बता दूंगी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(National Testing Agency) के तरफ से इनका परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है उम्मीदवार जल्द से जल्द दिल्ली हाई कोर्ट के ऑनलाइन वेबसाइट(Delhi High Court online website) पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड(downlod delhi High Court admit Card 2023 ) करें क्योंकि जब उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए सेंटर पर जाता है तब उन्हें एग्जाम हॉल में प्रवेश करने से पहले पहचान के रूप में एडमिट कार्ड देखा जाता है जिस उम्मीदवार के पास एडमिट कार्ड रहता है वहीं परीक्षा हॉल में प्रवेश करते हैं इसलिए मैं उम्मीदवार से आग्रह करता हूं कि वह अपना एडमिट कार्ड जल्द से जल्द डाउनलोड कर ले.

फॉर्म भरने का समय(Form fill date): दिल्ली हाई कोर्ट का फॉर्म भरने का शुरुआती समय 6 मार्च 2023 से लेकर 31 मार्च 2023 तक रखा गया था लेकिन अब इस का परीक्षा का डेट भी निकाल दिया गया है जो 2 जुलाई 2023 को आयोजित किया जाएगा इससे पहले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑनलाइन प्रक्रिया 17 जून 2023 से शुरू कर दिया गया है इसलिए उम्मीदवार अपना अपना एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड कर ले.

उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक

Downlod delhi high Court admit card 2023

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 1000 रुपया जबकि Sc/St वालों के लिए फॉर्म भरने का फीस 800 रुपया रखा गया था.

उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 32 वर्ष की मांग की गई थी.

Delhi HC Personal Assistant Exam Vacancy details Total:127 पद

post name Total पद
Senior Personal Assistant (SPA)60
Personal Assistant (PA)67

शैक्षणिक योग्यता(Education eligibility): SPA के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय से बैचलर की डिग्री पास होनी चाहिए और इसके साथ साथ English Shorthand 110 WPM तथा English typewriting 40 होना चाहिए जबकि पर्सनल असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर की डिग्री और English Shorthand 100 WPM तथा English typewriting 40 होना चाहिए.

Delhi HC PA/SPA Recruitment 2023 Category wise vacancy details

Post का नामUREWSOBCScStTotal
Senior Personal Assistant (SPA)111023090760
Personal Assistant (PA)290617100567

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *