टेक्नोलॉजी

Google play store kya hai। गूगल प्ले स्टोर क्या है ?

खबर शेयर करें

गूगल प्ले स्टोर गूगल का एक प्रोडक्ट है जिसकी मदद से आप एंड्रॉयड के सारे ऐप्स यहां से डाउनलोड कर सकते हैं एप्स को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर निशुल्क सुविधा मुहैया कराता है. परंतु कुछ ऐसे भी एप्स होते हैं जो पेड़ होता है उन्हें डाउनलोड करने के लिए ऐप में दिए गए प्राइस की कीमत चुका कर, आप ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

गूगल प्ले स्टोर एप्स का एक बाजार है जैसा कि ऊपर बताएगा कि फ्री और पेड एप्स अवेलेबल है जो भी लोग एंड्राइड मोबाइल यूज करते हैं गूगल प्ले स्टोर उनके मोबाइल में पहले से इंस्टॉल रहता है गूगल प्ले स्टोर को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एप्स से आपको किसी भी प्रकार का खतरा महसूस नहीं होगा. अगर किसी एप्स में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो गूगल उन apps को प्ले स्टोर से हटा देता है. इसलिए बिना चिंता किए हुए आप किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं वैसे भी आप जानते हैं गूगल सिक्योरिटी के मामले में सबसे आगे है, किसी प्रकार की प्रॉब्लम यूजर को फेस नहीं करने देता है.1. अगर ऐसा हो तो जल्द ही एक्शन लेता है.

Google play store का यूज कैसे करें ?

गूगल प्ले स्टोर का यूज करने के लिए आपके पास से गूगल का एक अकाउंट होना चाहिए. अगर आप ने बना रखा है तो उस आईडी से लॉगिन हो जाए. अगर आपके पास गूगल का मल्टीपल अकाउंट है तो उसे अकाउंट से लॉगइन हो, जिस अकाउंट से आप लॉग इन होना चाहते हैं.

उसके बाद आप जिस ऐप को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो उस ऐप को इंस्टॉल करें. नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें.

< अगर आप किसी ऐप को खोजना चाहते हैं तो आप सर्च बॉक्स में सर्च करें. उसके बाद आप जिस साहब को खोजें हैं कुछ पल में आपके सामने दिखेगा अगर आप उस ऐप को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो install के ऑप्शन पर क्लिक करके, ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं.

< अगर आप गूगल प्ले स्टोर ओपन करते हैं तो आपको सामने नीचे की ओर 4 आइटम देख रहे होंगे. वहां, पर जाकर मन पसंदीदा एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं.

1. Games:

इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा, जैसे नीचे की इमेज में प्रदर्शित है.

For you– अगर आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे तो आपके सामने कुछ गेम्स दिखेंगे, जो गूगल की तरफ से आपके लिए suggest किया गया जाता है और भी बहुत सारे ऐप्स यहां पर दिखेंगे.

Top charts– इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपके सामने एक चैट खुल जाएगा जहां पर आपको तरह तरह के गेम्स दिखाई देंगे. आप अपने मनपसंद मुताबिक कैटेगरी को सेलेक्ट करके गेम को इंस्टॉल कर सकते हैं.

Kids– अगर आप इस ऑप्शन को क्लिक करते हैं तो किड्स से रिलेटेड (related) गेम्स दिखाई देंगे. आप किसी भी गेम्स को इंस्टॉल कर सकते हैं. हालांकि, age के मुताबिक भी गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं. उसके लिए आपको ब्राउज बाय एज(browse by age) जैसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा( ages up to 5, ages 6–8, ages 9–12).

Events– इस ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो आप पाएंगे कि बहुत सारे गेम्स की इवेंट चल रही होती है. यहां पर आपको गेम्स की न्यू अपडेट दिखेगी.

Premium– अगर आप प्रीमियम गेम को खेलना चाहते हैं तो आपके पास कुछ अमाउंट होना चाहिए तभी आप इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं. 10–15 रुपए से लेकर हजार रुपए तक के गेम प्राइस होते हैं. आप अपने बजट के हिसाब से इन गेम ऐप को डाउनलोड करके खेले.

Categories– इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आप के सामने गेम की केटेगरी की लिस्ट दिखाई देगी आप जिस तरह के गेम खेलना चाहते हैं. उन कैटेगरी पर क्लिक करके गेम को डाउनलोड कर सकते हैं. कैटेगरी लिस्ट– Action, adeventure, arcade, Board, Card, Casino, Casual, Educational, Music, Puzzle, Racing, Role playing, Simulation, Sports, Strategy, Trivia, Word, इत्यादि.

Editor’s choice– एडिटर चॉइस गेम दिखाई देंगे, जो आपकी भी चॉइस हो सकती हैं. इन गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं.

2. Apps:

इस ऑप्शन में आपके सामने हर तरह की ऐप मिलेगी, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर आप क्लिक कर सकते हैं. हालांकि, यहां पर आपको अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे, जिस पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

For you– अगर आपने पहले से ही कुछ एप्स को डाउनलोड कर रखा है तो गूगल उस से रिलेटेड ऐप को आपके लिए सजेस्ट करेगा. यह एक तरह से ऐड होता है, जो app की कंपनी चलवाती है. उसके बाद Recommended for you में जाएंगे तो वहां पर आपको गूगल, आपके लिए गिने-चुने एप्स(apps) को आपको recommend करेगा.

Top charts– इस सेक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक चार्ट ओपन हो जाता है जहां पर आपको कुछ एप्स दिख रही होगी हालांकि वह ऐप इंस्टॉल भी हो सकते हैं और बिना इंस्टॉल हुए एप्स की लिस्ट भी दिखाई देगी. आप चाहे तो अपने मन–मुताबिक ऐप को category wise देख सकते हैं.

Kids– इस एक्शन को क्लिक करने के बाद बच्चों के लिए ऐप्स दिखाई देंगे यहां पर खासकर गेट से रिलेटेड एप्स ही दिखाई देंगे जो सिर्फ बच्चों की परपस से बनाया गया है यहां पर आप बच्चों के एज के मुताबिक एप्स को ढूंढ सकते हैं अगर किसी बच्चे की उम्र 5 साल तक है तो उनके मुताबिक ऐप दिखाई देंगे. छोटी उम्र से 12 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए ऐप्स है. आप age के मुताबिक, ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

Categories– अगर आप कैटेगरी के ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे तो वहां पर कैटेगरी के अनुसार आप ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. कैटेगरी लिस्ट – Watch apps, watch faces, art and design, auto and vehicles, beauty, books & refrences, comics, communication, dating, education, entertainment, events, finance, food & drink, game, Google cast, health & fitness, house and home, kids, libraries & demo, lifestyle, maps & navigation, medical, music and studio, news & magazine, parenting, personalization, photographers, productivity, shopping, social, sports, tools, travel & local, video players & editors and weather.

Editor’s choice– इस सेक्शन में एडिटर्स की पसंदीदा एप्स (apps) दिखाई देंगी.

3. Offers:

इस सेक्शन में क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह के इंटरफ़ेस दिखेगा जैसे नीचे की इमेज में प्रदर्शित है.

आपको यहां पर कुछ एप्स दिखाई देंगे जो प्रीमियम होते हैं. अगर आपके पास पैसे हैं तो आप इस एप्स को खरीद सकता है या आपके पास प्रोमो कोड(promo code) या गिफ्ट कोड(gift code) है तो Redeem कर सकते हैं.

4. Books:

इस सेक्शन में जब आप क्लिक करेंगे तो आपको हर तरह की Ebooks दिखेंगे, जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. चाहे आप कंपटीशन की तैयारी करते हो या आप मोटिवेशनल या टेक्नोलॉजी वाली ई बुक चाहिए, हर एक ई बुक अवेलेबल है.

Ebooks– इस ऑप्शन को जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने बुक्स की अलग-अलग कैटेगरी दिखाई देंगे जिससे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं परंतु कुछ बुक्स फ्री है तो कुछ पेट भी है.

  • Ebooks for you – गूगल की तरफ से कुछ ई बुक्स रिकमेंड किया जाएगा जो आपको इस ऑप्शन में दिखाई देगा. हालांकि, इन बुक्स का सजेस्ट पिछले एक्टिविटी के अनुसार किया जाता है. अगर आपने पहले से कुछ ई बुक्स को डाउनलोड किया था. चाहे free हो या paid, उससे संबंधित बुक्स दिखाई देंगे.
  • Religion & spirituality– अगर आप धार्मिक और आध्यात्मिक बुक को पढ़ना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन पर मौजूद है. अगर आपको ढेर सारे धार्मिक और आध्यात्मिक ई बुक चाहिए तो right arrow पर टैप करें.
  • Self help– अगर आप खुद में कुछ बदलाव लाना चाहते हैं तो यहां पर मौजूद इबुक्स आपके अंदर जबरदस्त बदलाव ला देगी परंतु इसके लिए बुक को डाउनलोड करना होगा. हालांकि, यह फ्री भी और paid भी. अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप फ्री इबुक्स पढ़े. self-help वाली ई बुक्स को ज्यादा देखना चाहते हैं तो आप राइट एरो (arrow) पर क्लिक करें.
  • Health , mind and body– इस ऑप्शन में आपको हेल्थ, माइंड एंड बॉडी से रिलेटेड बुक्स दिखाई देंगे. इस तरह की ई बुक्स को ज्यादा देखना चाहते हैं तो राइट एरो पर क्लिक करें. यहां पर आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में ई बुक्स अवेलेबल होंगे.
  • Computers & technology– आजकल भर्ती टेक्नोलॉजी इंसान को हर एक काम आसान बना दे रही है परंतु टेक्नोलॉजी युग में टेक्नोलॉजी का जानना जरूरी है. इसके लिए इस option पर क्लिक करना होगा जहां पर आपको ढेर सारी बुक्स मिल जाएंगे, जो कंप्यूटर एंड टेक्नोलॉजी से संबंधित है. इस ऑप्शन में दिए गए ई बुक्स फ्री नहीं है. इसके लिए आपके पास कुछ अमाउंट होना जरूरी है तभी आप इन Ebooks को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं.
  • Fiction & literature– अगर आपको कहानियों में दिलचस्पी है तो इस ऑप्शन को क्लिक करके ढेर सारे एप्स को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं. परंतु कुछ ई बुक्स फ्री है तो कुछ एप्स को डाउनलोड करने के लिए चार्ज देना पड़ेगा.
  • Buisness & investing– इस option में आपको बिजनेस और इन्वेस्टिंग से रिलेटेड बुक्स मिलेंगे जो आपके बिजनेस स्किल को बढ़ाने में मददगार साबित होगी. इन्वेस्टिंग की बुक्स भी लोगों को काफी पसंद आती है, जिस कारण investing ebooks लोग खूब डाउनलोड करते हैं .परंतु यहां भी एप्स को डाउनलोड करने के लिए पैसा देना पड़ेगा और कुछ फ्री भी है.
  • Biographies & memoirs– इस ऑप्शन में आपको सक्सेसफुल पर्सन की बायोग्राफी मिल जाएगी जिन्होंने अपने लाइफ में सक्सेस किया है. संस्करण ebooks भी अवेलेबल है. हालांकि, ई बुक्स को डाउनलोड करने के लिए पैसा देना पड़ेगा. क्योंकि यहां पर एक भी फ्री बुक्स अवेलेबल नहीं है.
  • Foreign language & study aids– अगर आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आप देखेंगे कि यहां पर आपको लैंग्वेज को कैसे सीखा जाता है. अगर आपको इंग्लिश भाषा सीखनी है तो इस ऑप्शन को क्लिक करें. यहां पर भाषा सीखने के अलावा स्टडी मैटेरियल भी अवेलेबल है, जो कंपटीशन एग्जाम में काम देंगे. चाहे आप यूपीएससी की तैयारी करते हो या एसएससी, बैंक और रेलवे की हर तरह की ebooks अवेलेबल है.
  • Non fiction– गैर–काल्पनिक(Non fiction) ई बुक्स भी अवेलेबल है. यहां पर भी आपको फ्री ई बुक्स और paid ई बुक्स मिल जाएंगे, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. Non fiction की ज्यादा ई बुक्स देखने के लिए राइट एरो पर क्लिक करें.
  • History– इतिहास की ebooks इस सेक्शन में अवेलेबल है. अगर आप इतिहासिक ई बुक्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऑप्शन में free और paid ई बुक्स अवेलेबल है.
  • Fall for these romantic ebooks– प्यार भरी कहानियां पढ़ना चाहते हैं तो इन ebooks को डाउनलोड कर सकते हैं. परंतु अब तक इस ऑप्शन में फ्री ई बुक्स अवेलेबल नहीं है.
  • More like power of true love– इस एक्शन में आपको प्यार की सच्ची कहानी वाली एप्स मिल जाएंगे. हालांकि और भी ebooks इस सेक्शन में अवेलेबल है. परंतु यह सारी ई बुक्स paid है, इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे. यहां पर आपको ₹1 से लेकर ₹500 तक की ebooks मौजूद है, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • Sci–fi & fantasy ebooks– यहां पर आपको Sci–fi & fantasy ebooks मिल जाएंगे जिससे आप आसानी से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं परंतु इस सेक्शन में भी फ्री ई बुक्स अवेलेबल नहीं है. यहां पर आपको किसी भी एप्स को डाउनलोड करने के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं तब ही इस ई बुक को पढ़ सकते हैं. इस तरह की ढेर सारी किताबें पढ़ने के लिए इस सेक्शन के राइट एरो पर क्लिक करें.
  • Thrilling and chilling reads– इस तरह की किताबें इस सेक्शन में मौजूद होंगी. इस सेक्शन में भी फ्री किताबें available नहीं है. इसलिए अगर आपके पास पैसे हैं तभी आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करें. वरना अगर आपको पसंद आएगी तो आप तरसते रह जाओगे पढ़ने के लिए, क्योंकि यहां पर ढेर सारे किताबें अवेलेबल है.
  • Top selling ebooks– सबसे ज्यादा बिकने वाले ebooks इस सेक्शन में दिखाई देंगी. ज्यादा ई बुक्स देखने के लिए इस सेक्शन के राइट एरो पर क्लिक करें.
  • Recently reduced ebooks– हाल ही में जिन ebooks की कीमत कम की जाती है, इस सेक्शन में आपको दिखाई देंगे.

Audiobooks– अगर आप ऑडियोबुक्स सुनना पसंद करते हैं तो इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर ढेर सारी ऑडियोबुक्स मिल जाएंगे, जिसे सुनकर खुद के अंदर इंप्रूवमेंट के साथ खुद को तरोताजा कर सकते हैं और साथ में ढेर सारे ज्ञान आपको प्राप्त होगी.

  • Audiobooks for you– गूगल प्ले स्टोर की ओर से आपके लिए suggested ऑडियोबुक्स देखने को मिलेगा, जहां पर आप easily किसी भी ऑडियोबुक्स को डाउनलोड करके सुन सकते हैं. परंतु यह ऑडियोबुक्स अधिकतर paid है. बहुत ही कम ऐसे ऑडियो बुक्स मिलेंगे, जो फ्री में अवेलेबल है.
  • Win at life– इस सेक्शन में आपको जीवन में कैसे जीतना है, इसके संबंधित ऑडियोबुक्स देखने को मिलेगी. यही नहीं, कैसे अपने माइंड को कंट्रोल करना है कैसे खुद के अंदर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट करना है. सारी ऑडियोबुक्स इस सेक्शन में मौजूद है परंतु आपको इसे सुनने के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे.
  • Self help– स्वयं की सहायता करना (self help) जैसी कई audiobooks मिलेंगी. इस ऑप्शन में भी फ्री ऑडियो बुक्स अवेलेबल नहीं है. इसलिए अगर आपके पास थोड़ा बहुत बजट है तब ही इस ऑप्शन पर क्लिक करें, वरना आपको ऑडियोबुक्स सुनने का मन करेगा.
  • Health , mind & body– इस option में,स्वास्थ्य संबंधित ऑडियो बुक्स अवेलेबल होंगी. हालांकि, यह भी ऑडियो बुक्स फ्री नहीं है.
  • Biographic & memoirs– अगर आप सक्सेसफुल पर्सन की ऑडियो बुक्स सुनना पसंद करते हैं तो आप इस ऑप्शन के राइट एरो पर क्लिक करें, जहां पर आपको ढेर सारी सफल लोगों की ऑडियोबुक्स मिल जाएंगे.
  • Fiction & literature– उपन्यास और साहित्य ऑडियोबुक्स इस ऑप्शन में मिल जाएंगे. अगर आप इस तरह की ऑडियो बुक सुनना पसंद करते हैं तो इस ऑप्शन के राइट एरो पर क्लिक करें ताकि ढेर सारे ऑडियोबुक्स आपको मिले.
  • Buisness & investing– इस ऑप्शन में आपको बिजनेस और इन्वेस्टिंग की ऑडियो बुक्स मिलेंगे जिसे पढ़कर अच्छे व्यापारी और निवेशकार बन सकते हैं. इसके लिए आपको इस ऑप्शन के राइट एरो पर क्लिक करें.
  • New releases– हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर रिलीजस ऑडियोबुक्स, इस ऑप्शन पर मिल जाएंगे.
  • Popular in romance– अगर आप रोमांटिक audiobooks सुनना पसंद करते हैं तो इस ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर भी आपको फ्री ऑडियो बुक्स नहीं मिलेंगे क्योंकि सारी paid है. अगर आप इस ऑडियो बुक्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन के किसी भी ऑडियो बुक्स पर क्लिक करें. ध्यान रखें, आपके पास थोड़ी मनी(money) जरूर हो तब ही आप audiobooks को सुन सकते हैं.

Comics:

अगर आप कॉमिक्स पढ़ना पसंद करते हैं तो इस ऑप्शन पर क्लिक करके ढेर सारे कॉमिक्स पढ़ सकते हैं. परंतु ये सारे कॉमिक्स ई बुक्स पढ़ने के लिए पैसे देने पड़ेंगे.

Top e–books in comics– इस option में आप को सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली कॉमिक्स ई बुक्स देखने को मिलेगी.

Comics new & notable– नई कॉमिक्स इबुक्स आपको इस ऑप्शन में देखने को मिलेगी.

Introducing bubble zoom– ऐसी कॉमिक्स ई बुक्स को ज्यादा देखने के लिए राइट एरो पर क्लिक करें. परंतु इसे पढ़ने के लिए डाउनलोड करना पड़ेगा और डाउनलोड करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे क्योंकि यहां एक भी फ्री कॉमिक्स ई बुक्स अवेलेबल नहीं है.

Marvel comics– चमत्कारी कॉमिक्स ई बुक्स पढ़ने के लिए इस ऑप्शन के right arrow पर क्लिक करें, जहां पर आपको ढेर सारी ई बुक्स मिल जाएंगे.

Popular series– इस ऑप्शन में आपको कॉमिक्स की सीरीज देखने को मिलेगी. इसी तरह की बहुत सारी सीरीज comics पढ़ने के लिए, इस ऑप्शन के राइट एरो पर क्लिक करें.

Genres– इस सेक्शन में आपको यह बॉक्स ऑडियो बुक्स एंड कॉमिक्स की अलग-अलग कैटेगरी देखने को मिलेगी. आप जिस भी केटेगरी इस पर क्लिक करेंगे. वहां पर आपको ढेर सारी ई बुक्स, ऑडियो बुक्स एंड कॉमिक्स दिखाई देंगे. इस कैटेगरी में इबुक्स, ऑडियोबुक्स और कॉमिक्स free भी हो सकते हैं और paid भी, परंतु अधिकतर आपको paid ही मिलेंगे.

  • Ebooks categories– arts and entertainment, biography and memoirs, business and investing, children’s books, comics, computers and technology, cooking food and wire, engineering, fiction and literature, foreign language and study aids, health, mind and body, history, relation and spirituality, romance, self help.
  • Audiobooks– arts and entertainment, biography and memoirs, business and investing, children’s books, comics, computers and technology, cooking food and wire, engineering, fiction and literature, foreign language and study aids, health, mind and body, history, relation and spirituality, romance, self help, sports, travel, young adult.
  • Comics– anthologies, contemporary women, crime and mystery, fantasy, general, horror, literary, Manga, media tie in, non fiction, romance, science fiction, superheroes.

Top selling– इस सेक्शन में आपको सबसे ज्यादा ई बुक्स, ऑडियोबुक्स और कॉमिक्स बिकने वाली की लिस्ट दिखाई देगी.

New releases– हाल ही में जो भी इबुक्स, ऑडियो बुक्स एंड कॉमिक्स google play store पर रिलीज होगी, वो यहां पर show होगी.

Top free– जैसा कि आप जानते हैं ई बुक्स, ऑडियोबुक्स और कॉमिक्स पढ़ने या सुनने के लिए पैसे देने पड़ते हैं परंतु इस सेक्शन में आपको सारी फ्री इबुक्स, ऑडियोबुक्स और कॉमिक्स मिलेगी. अगर आपके पास पैसे नहीं है तो इस सेक्शन में जाकर आप मनपसंद इबुक्स, ऑडियोबुक्स और कॉमिक्स को पढ़ या सुन सकते हैं.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *