व्यापार

Clossing Bell Today: आज सोमवार के दिन घरेलू भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिली हरियाली

खबर शेयर करें

आज घरेलू भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी वाला दिन रहा जिसमें निफ़्टी फिफ्टी 0.46% फीसदी यानी 84 अंक बढ़कर 18398. 80 पर बंद हुआ वहीं सेंसेक्स 0.51% अंक फीसदी यानी 317.18 अंक बढ़कर 62345.71 पर बंद हुआ साथ ही साथ निफ़्टी बैंक भी 0.64%फीसदी यानी 278.80 अंक बढ़कर 44072.10 पर बंद हुआ.

आज भारतीय शेयर बाजार में चढ़ने वाले पांच एक्टिव शेयर: आज भारतीय शेयर बाजार मे खरीदारी वाला दिन रहा जिसमें हीरो मोटर कॉर्प 3.3% फीसदी यानी 86 अंक बढ़कर 2691 पर रुका, टाटा मोटर्स 2.89% फीसदी यानी 14.90 अंक बढ़कर 530.85 पर रुका, itc 1.75% फीसदी यानी 7.35 अंक बढ़कर 427.80 पर रुका, टेक महिंद्रा 1.73% फीसदी यानी 18.10 अंक बढ़कर 1064.45 पर रुका, साथ ही साथ HUL भी 1.48% फीसदी यानी 38.85 अंक बढ़त के साथ 2662.25 पर आज का कारोबार समाप्त किया.

आज भारतीय शेयर बाजार में गिरने वाले पांच एक्टिव शेयर: आज भारतीय शेयर बाजार खरीदारी वाला दिन रहा है लेकिन इसके बावजूद भी कुछ ऐसे पांच एक्टिव शेयर हैं जिनका दिन खराब रहा है. सबसे पहले अडानी इंटरप्राइजेज 2.48% फीसदी यानी 48.65 अंक गिरकर 1916.05 पर रुका, Cipla 1.56% फीसदी यानी 14.65 अंक गिरकर 922.80 पर रुका, BPCL 1.35% फीसदी यानी4.90 अंक गिरकर 357.00 पर रुका तथा Grasim 1.27% फीसदी यानी 20.50 अंक गिरकर 1733. 35 पर रुका और Divis labs भी 1.16% फीसदी यानी38.55 अंक गिरकर 3276.50 पर अपना आज का कारोबार समाप्त किया.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *