व्यापार

यदि शेयर बाजार में आप करना चाहते हैं ट्रेडिंग तो यह तीन बुलिश कैंडल को याद रखें

खबर शेयर करें

जब आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं तो हमें कैंडल देखकर पता लगाना होता है कि मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे यह कैंडल हमें सौ परसेंट सही उत्तर नहीं देता है लेकिन यह इंडिकेट कर देता है कि मार्केट किस तरफ जाएगा. इसी प्रकार कुछ ऐसे कैंडल हैं जो हमें ट्रेड लेने में बहुत मदद करते है.

  • हैमर कैंडल: बुलिश हैमर कैंडल का आकार हथोड़ा की तरह होता है. यह कैंडल खरीदारी के लिए संकेत करता है. जब बाजार कुछ समय तक नीचे गिर रहा है और तब यह कैंडल हथौड़े की आकार के बनती है तो इस कैंडल को बुलीश हैमर कैंडल कहते हैं.

जब बाजार गिरते-गिरते बॉटम लाइन के पास आ जाती है और इस प्रकार के कैंडल प्रतीत होता है तो यह समझ जाइए कि या बुलिश हैमर कैंडल है. जो हमें खरीदारी की ओर संकेत करता है साथ ही इस पर खरीदारी कर लेने के बाद पीछे वाली पूछ का स्टॉप लॉस रखनी चाहिए.

  • Bullish Marubozu Candle: Bullish Marubozu Candle का आकार फुल बॉडी का होता है. इसमें बहुत कम यानी ना के बराबर ही शैडो या पूछ होती है. जब शेयर बाजार गिरते-गिरते बॉटम पर आ जाता है तथा इस प्रकार के कैंडल प्रतीत होता है तो समझ जाइए कि वह Bullish Marubozu Candle: Bullish है और जब यहीं इसी प्रकार के कैंडल टॉप पर बनता है तो वहां रिटेलर्स को फसाने को काम करता है. इसीलिए इस कैंडल पर ट्रेड करने से करने के लिए हमें पहले टॉप और बॉटम लाइन का ड्रॉ को लेना चाहिए . जब यह कैंडल बॉटम पर बनती है तो वहां से अपना आर्डर इनीशिएट कर लेना चाहिए.

इस कैंडल पर ट्रेड लेने से पहले हमें टॉप और बॉटम लाइन को ड्रॉ का लेना चाहिए. इसके बाद जब मार्केट गिरकर बॉटम पर आता है तथा इस प्रकार के कैंडल बनती हुई प्रतीत होती है. तब हमें यहां से ट्रेड लेनी चाहिए और स्टॉप लॉस इस कैंडल के लो पर लगाना चाहिए. जब भी यह कैंडल टॉप और बनती हुई प्रतीत होती है तो वहां से हमें ट्रेड लेनेसे बचना चाहिए नहीं तो यह कैंडल हमें बर्बाद कर देगा.

  • Bullish Engulphing Candle: Bullish Engulphing Candle यह दो कैंडल को मिलने से बनता है. जब एक कैंडल लाल और दूसरी कैंडल हारा तथा पहली वाली कैंडल से बड़ा बनता है. तो उसे ही Bullish Engulphing Candle कहते हैं. जब शेयर बाजार गिरते-गिरते बॉटम पर आती है और इस प्रकार के जब दो कैंडल बनती हुई प्रतीत होती है. तो यह समझ जाना चाहिए कि Bullish Engulphing Candle है. जो हमें ऑर्डर या ट्रेडिंग करने के लिए प्रतीत कर रहा है. जब इस प्रकार के कैंडल टॉप पर बनता है. तब हमें खरीदारी से बचना चाहिए क्योंकि यह बहुत जल्दी नीचे आती है.

ट्रेडर इस कैंडल पर ट्रेड लेने से पहले हमें टॉप और बॉटम लाइन ड्रॉ कर लेना चाहिए. इसके बाद जब इस कैंडल पर ट्रेड इनीशिएट करते हो तब इसका स्टॉप लॉस कैंडल के लो वाले शैडो के पास रहना चाहिए जब इसी प्रकार के कैंडल टॉप पर बनता है तो वहां ट्रेड लेने से अवॉइड करना चाहिए नहीं तो या कैंडल बैनक्रॉफ्ट कर देगी.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *