खेल भारत

Ipl 2022: जानिए कैसे csk आईपीएल में प्लेऑफ का सफर तय कर सकती है, इस चुनौती को पार करना होगा

खबर शेयर करें

दोस्तों, अगर आप सीएसके के फैंस है और आपको लग रहा होगा की csk इस साल आईपीएल 2022 में प्लेऑफ में जाएगी या नहीं तो मैं आपको बता दूं कि सीएसके आईपीएल के प्लेऑफ में तो जाएगी साथ ही आईपीएल 2022 में खिताब भी जीत सकती है, परंतु यह इतना आसान नहीं होने वाला, क्योंकि सीएसके को अपने बचे तीनो मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, साथ ही सीएसके को किस्मत का साथ चाहिए.

सीएसके ने अब तक 11 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की

सीएसके आईपीएल की वह टीम है, जिसने सबसे ज्यादा प्लेऑफ में सफर तय किया, बल्कि प्लेऑफ में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 9 बार फाइनल में पहुंचा और चार बार आईपीएल का खिताब भी जीता. आईपीएल 2022 की शुरुआत भले ही खराब हुई हो, परंतु जब से धोनी ने कप्तानी संभाली तब से सीएसके ने अधिकतर मैच जीता.


आईपीएल 2022 की शुरुआत csk vs kkr से हुई थी, जहां पर सीएसके को केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा. दूसरा मैच सीएसके का एलएसजी के साथ हुआ था परंतु LSG ने यह मैच 3 गेंद रहते जीत ली. उसके बाद सीएसके का तीसरा मैच पंजाब किंग्स के साथ हुआ, लेकिन PBKS ने 54 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इसी तरह सीएसके शुरुआत के चार मैच हारी. पांचवा मैच में सीएसके ने आरसीबी को हराकर, आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत की शुरूवात की. उसके बाद छठा मैच सीएसके ने गुजरात टाइटंस के विरुद्ध खेला, परंतु यह मैच भी सीएसके हार गई थी. लेकिन सातवां मैच आईपीएल के सबसे सफल टीम के साथ हुआ और सीएसके ने MI को हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की. आठवां मैच पंजाब किंग्स ने जीता, सीएसके को बुरी हार का सामना करना पड़ा था. 9वां मैच सीएसके का srh के खिलाफ हुआ, वो मैच सीएसके ने 13 रनों से जीता. 10वां मैच फिर से आरसीबी के साथ हुआ, परंतु इस बार आरसीबी ने अपना बदला लेकर 13 रनों से मैच जीता. 11वाँ मैच सीएसके का डीसी के साथ हुआ था, सीएसके के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक बड़े अंतर से मैच जीता. आपको बता दूं कि सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन का लक्ष्य रखा था, जब मैदान में डीसी की टीम उतरी तो सीएसके के गेंदबाजों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया और आईपीएल 2022 में अपना पांचवा जीत दर्ज किया. अब सीएसके के अगले तीन मैच बचे हैं, जिसे हर हाल में जीतना होगा. सीएसके का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ होगा. यह मुकाबला कल यानी 12 मैं को होगा. मुंबई इंडियंस अपना बदला लेने के नजरिए से मैदान में उतरेगी, वैसे भी मुंबई इंडियंस ipl 2022 के playoff से बाहर हो चुकी है, सिर्फ फॉर्मेलिटी के लिए खेल रही है. उसके बाद सीएसके का मैच गुजरात टाइटंस के बीच 15 मई को होगा, जिसने आईपीएल 2022 में प्लेऑफ का सफर पहले ही तय कर लिया है. Csk का 14 वाँ मैच 20 मई को होगा. इस मैच को भी हर हाल में जीतना होगा.

अभी सीएसके 8 पॉइंट के साथ नौवें नंबर पर है. हालांकि, नेट रन रेट इतना भी खराब नहीं है, परंतु प्लेऑफ में जाने के लिए बेहतरीन नेट रन रेट की जरूरत है. इसलिए सीएसके को बचे शेष मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे.

Csk की टीम इस तरीके से प्लेऑफ में पहुंच सकती है

सीएसके आईपीएल की सबसे खतरनाक टीम है, परंतु इस साल जडेजा की कप्तानी के कारण, इस टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. अगर शुरुआती मैच में धोनी ही सीएसके के कप्तानी संभालते तो आज प्लेऑफ में जाने के लिए दूसरी टीम पर निर्भर नहीं रहना पड़ता. जी हां, सीएसके को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने तीनों मैच जीतने होंगे, साथ ही दूसरी टीम के पॉइंट्स पर भी निर्भर रहना होगा.


अगर एसआरएच बचे हुए सभी मुकाबले हार जाती है तो सीएसके के लिए प्लेऑफ जाने के लिए रास्ता आसान हो जाएगा. उसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स को भी सभी मैच हारने होंगे, तब जाकर यह संभव हो सकेगा और प्लेऑफ में पहुंचकर, सीएसके आईपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है.

लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *