खेल भारत

KKR अब भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है, बस करना होगा यह काम

खबर शेयर करें

आईपीएल 2022 में kkr ने काफी अच्छी शुरुआत की थी परंतु बीच में ऐसी लखड़ाई की, फिर से खड़े होने में समस्या हुई जिस कारण प्लेऑफ में पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. केकेआर को प्लेऑफ में जगह बनाना इतना आसान नहीं होने वाला क्योंकि उसे अगले दो मैच जीतने होंगे, साथ ही बड़े अंतर से. यही नहीं, उन्हें दूसरी टीम पर निर्भर भी रहना होगा.

केकेआर आईपीएल 2022 का खिताब भी जीत सकती है

KKR ने आईपीएल की शुरुआत जीत से की थी, जिसने सीएसके जैसी टीम को हराकर आईपीएल 2022 की शुरुआत की. केकेआर ने वो मैच 9 गेंद रहते, छह विकेट से जीत दर्ज की थी. उसके बाद केकेआर का दूसरा मुकाबला आरसीबी के संग था. हालांकि, यह मैच केकेआर हार गई. तीसरा मुकाबला पंजाब के विरुद्ध था. केकेआर ने पूरे दमखम लगा कर, 33 गेंद रहते मैच को जीत लिया. चौथा मुकाबला के kkr के लिए आसान नहीं था क्योंकि मुंबई के खिलाफ केकेआर का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक है. लेकिन श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर ने मुंबई को 24 गेंद रहते मैच को जीत लिया था. केकेआर का पांचवां मुकाबला डीसी के संग था, लेकिन यह मैच हार गया. छठा मुकाबला srh के साथ था, परंतु यह भी मैच केकेआर हार गई. इसी तरह लगातार पांच मुकाबला केकेआर हारी. केकेआर ने rr को हराकर अपना बदला ले लिया, जिसने इस साल केकेआर को हराया था. 11वाँ मुकाबला भी हार गई, एलएसजी ने 75 रनों से मैच में जीत दर्ज की, केकेआर की टीम 101 पर ही सिमट गई थी. 12वाँ मुकाबला, फिर से मुंबई इंडियंस के साथ था. मुंबई इंडियंस अपना पिछला बदला लेने के लिए उतरी थी, परंतु केकेआर के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 113 पर ही मुंबई को ऑल आउट कर दिया. केकेआर का अगला दो मुकाबला srh और lsg के साथ होगा. यह मुकाबला 14 मई और 18 मई को होने वाला है. आपको बता दूं कि केकेआर को यह मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, वरना इस साल प्लेऑफ में नहीं जा पाएंगे और साथ ही आरआर और डीसी को सभी मैच हारना होगा, तब जाकर प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं और इस साल आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर सकती है.

केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए, ये करना होगा काम

ग्रुप ए में 5 टीमें है, जिसमें मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स व लखनऊ सुपर जेंट्स. अगर ग्रुप बी टीम की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु, पंजाब किंग्स व गुजरात टाइटंस है. अगर केकेआर को प्लेऑफ में जाना है तो आरआर और डीसी को सभी मैच हारना होगा, तब जाकर केकेआर प्लेऑफ में पहुंच सकती है क्योंकि केकेआर अभी 10 पॉइंट लेकर सातवें पायदान पर है और नेट रन रेट के मामले में भी पीछे है, जिस कारण अगले दो मैच बड़े अंतर से भी जीतने होंगे. इस साल 10 टीमें होने की वजह से ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांट दिया गया था. सभी टीम को अपने अपने ग्रुप में टॉप 2 में शामिल होना होगा तब जाकर प्लेऑफ में जा सकती हैं. ग्रुप ए में केकेआर है और इस ग्रुप में मुंबई पहले ही बाहर हो चुकी है, बची लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम तो यह पक्का playoff में जाएगी और दूसरी टीम ग्रुप ए के केकेआर होगी. बशर्ते आरआर और डीसी को सभी मैच हार जाए, वो भी भारी अंतर से. वही, अगर ग्रुप बी टीम की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले अपनी जगह पक्की कर ली है, गुजरात टाइटंस 18 पॉन्ट्स लेकर टॉप में जगह बनाई है.

लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

One Reply to “KKR अब भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है, बस करना होगा यह काम

  1. I am a student of BAK College. The recent paper competition gave me a lot of headaches, and I checked a lot of information. Finally, after reading your article, it suddenly dawned on me that I can still have such an idea. grateful. But I still have some questions, hope you can help me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *