टेक्नोलॉजी दुनिया

Medium app kya hai। मीडियम ऐप क्या है ?

खबर शेयर करें

आजकल के युग में कई ऐसे प्लेटफार्म बन गए हैं जहां पर आप अपने पसंदीदा स्टोरी को पढ़ सकते हैं साथ ही राइटर्स अपनी बातों को लोगों तक पहुंचा सकते हैं. उसी में से एक medium प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप अपनी नॉलेज लोगों तक पहुंचा सकते हो साथ ही अच्छे पैसे कमा सकते हो. जी हां, मीडियम रीडर्स और राइटर्स के पर्सपेक्टिव से बनाया गया है जिससे रीडर्स अपने पसंदीदा राइटर्स को फॉलो करके बहुत सारे ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं. मीडियम platform का ऐप के साथ वेबसाइट भी है, दोनों जगह आप ज्ञान ले सकते हो हालांकि अगर कोई राइटर है और अपनी पोस्ट क्रिएट करना चाहता है तो वेबसाइट के जरिए ही पोस्ट कर सकता है.


Medium ऐप क्या है ?


हर विचार को एक माध्यम की जरूरत होती है उसी प्रकार मीडियम एक खुला मंच है, जहां 10 करोड़ से अधिक पाठक अंतर्दृष्टिपूर्ण और गतिशील सोच खोजने के लिए आते हैं. यहां, विशेषज्ञ और अनदेखे स्वर समान रूप से किसी भी विषय के दिल में उतरते हैं और नए विचारों को सतह पर लाते हैं. इस ऐप को 23 जून 2015 को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया था इस ऐप का डाउनलोड साइज 13 एमबी है जिससे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप की रेटिंग की बात करें तो 5 में से 4.4 है जो बेहद ही अच्छा माना जाता है मीडियम ऐप की सबसे खास बात यह है कि अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है.

रीडर्स के लिए–

आपके लिए महत्वपूर्ण लेखकों और प्रकाशनों को आसानी से ढूंढें और उनका अनुसरण करें, और उनकी नवीनतम पोस्ट पर बने रहें। वैयक्तिकृत, विज्ञापन-मुक्त अनुशंसाओं को एक्सप्लोर करें और किसी भी विषय पर गहराई से विचार करें। बाद के लिए पोस्ट को बुकमार्क करें, उन अंशों को हाइलाइट करें जो गूंजते हैं, और आपके द्वारा पढ़ी जाने वाली कहानियों पर बातचीत में शामिल हों.

राइटर्स की लिए–

अपने विचार साझा करें, छोटा या लंबा। पाठकों और लेखकों के नेटवर्क के साथ बातचीत में शामिल हों, और अपने लेखन से पैसे कमाने का मौका पाएं। अनुयायियों, न्यूज़लेटर्स और लेखक आंकड़ों के माध्यम से अपने दर्शकों को बढ़ाएं. मीडियम पर हर चीज तक असीमित पहुंच पाने के लिए $5/माह या $50/वर्ष के लिए सदस्य बनें और शानदार लेखन का समर्थन करें, और अपने पहले महीने का निःशुल्क आनंद लें.

Medium app ko download kaise kare। मीडियम अप्प को डाउनलोड कैसे करें ?

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा जहां से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. आप चाहे तो एप्पल स्टोर पर भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं यह दोनों जगह अवेलेबल है नीचे दिए गए method को यूज़ करें और आगे बढ़े.

• सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में मीडियम ऐप लिखना होगा.


• उसके बाद जैसे ही मीडियम ऐप दिखे install के आइकन पर क्लिक करें. जैसे नीचे के इमेज में दिखाया गया है.

अगर आपने इस ऐप को इंस्टॉल कर लिया है तो ओपन के icon पर क्लिक करें और आगे बढ़े.

Medium app me account kaise banaye। मीडियम अप्प में अकाउंट कैसे बनाएं ?

मीडियम ऐप को डाउनलोड करना ही महत्वपूर्ण नहीं है इस ऐप का यूज करने के लिए अकाउंट बनाना अनिवार्य है बिना अकाउंट बनाए सर का यूज नहीं कर सकते नीचे दिए गए steps को फॉलो करें–

Step 1. मीडियम ऐप को ओपन करें.
Step 2. अगर आपने पहले से ही अकाउंट बना रखा है तो साइन इन के आइकन पर क्लिक करें वरना साइन अप करके नया अकाउंट बनाएं.

Step 3. साइन अप विद गूगल पर क्लिक करके अकाउंट बना सकते हैं या साइनस विद ईमेल पर क्लिक करें जैसे नीचे की इमेज में दिखाया गया है.

Step 4. फिर कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जैसे नीचे के इमेज में प्रदर्शित है कंटिन्यू के आइकन पर क्लिक करें और आगे बढ़े.


Step 5. आप किस टाइप के टॉपिक ऑडिट करना चाहते हैं उसे फॉलो करना होगा ध्यान रखें 3 या 3 से ज्यादा टॉपिक्स को फॉलो करना होगा और उसके बाद नेक्स्ट के आइकन पर क्लिक करें.


Step 6. यदि आप अपने ट्विटर एकाउंट को मीडियम के साथ कनेक्ट करना चाहते हैं तो कनेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें या आप चाहे तो skip भी कर सकते हैं.

Medium ka use kaise kare। मीडियम का यूज कैसे करें ?

मीडियम का यूज आप दो तरीके से कर सकते हैं जैसे आपको पहले ही बता दिया गया है अगर आप लीडर हैं तो आपके लिए एप्लीकेशन बेहतरीन विकल्प हो सकता है और अगर आप राइटर है तो अपनी पोस्ट को ऐप के माध्यम से पब्लिक्स नहीं कर सकते हैं क्योंकि वहां पर आइटम के लिए लिखने का सुविधा नहीं है आपको वेबसाइट पर ही जाना होगा.

• Medium app का यूज कैसे करें ?

इस ऐप का यूज करना बेहद इंसान होने वाला है क्योंकि यह ऐप user-friendly है.

> अगर आप होम सेक्शन पर क्लिक करेंगे तो वह सब आर्टिकल शो करेंगे, जिन्हें आपके द्वारा फॉलो किया गया है.

> सर्च बॉक्स के आइकन पर क्लिक करने पर कुछ भी सर्च कर सकते हैं.

> Saved के आइकन पर क्लिक करने पर, आपने जो भी आर्टिकल्स पढ़ते वक्त सेव किया है, इस आइकन के क्लिक करने पर दिखेगा. यही नहीं, आपने अभी क्या क्या देखा है सब कुछ जानकारी यहां पर आपको मिलेगा.

> प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करने के बाद आप अपने प्रोफाइल को बदलाव कर सकते हैं. आपने कितने फॉलोअर्स हैं या अपने किन किन राइटर्स को फॉलो किया है. सब कुछ जानकारी यहां पर प्राप्त कर सकते हैं.

• medium website का यूज कैसे करें ?

> मीडियम वेबसाइट का यूज करने के लिए गूगल पर medium.com सर्च करना होगा. परंतु आप एक राइटर है तो आप गूगल क्रोम पर मीडियम का यूज़ करें और डेस्कटॉप मोड ऑन करें तभी आप अपनी स्टोरी published कर पाएंगे.

> यदि आप स्टोरी क्रिएट करना चाहते हैं तो प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें और आगे बढ़े.

> उसके बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा. जैसे, नीचे की इमेज में दिख रहा होगा.

> फिर स्टोरीज के आइकन पर क्लिक करें.

> अगर आप अपने स्टोरी लिखना चाहते हैं तो write a story पर क्लिक करें वरना आप डायरेक्ट लिंक के जरिए import a story पर क्लिक करके स्टोरी पब्लिश कर सकते हैं.

> आपके स्टोरी पर कितनी व्यूज आए हैं. उसे पता करने के लिए नोटिफिकेशन के आइकन पर क्लिक करें. उसके बाद view stats पर क्लिक करें, जहां पर आपको सारे आर्टिक्स के व्यूज शो होंगे.

Medium के founder ने ये बातें कही

1999 में, मैंने और दो दोस्तों ने वेब पर प्रकाशन के लिए एक सरल टूल ब्लॉगर लॉन्च किया. वेब गीक्स के एक छोटे से समुदाय के बाहर ब्लॉग, या “वेबलॉग”, काफी हद तक अज्ञात थे. यह विचार कि कोई भी, कहीं भी, वैश्विक दर्शकों के लिए प्रकाशित कर सकता है, कट्टरपंथी लग रहा था. हमने इस अपडेट में कई बदलाव किए हैं जो तेज़, आसान और अधिक सुसंगत पढ़ने के अनुभव पर केंद्रित हैं:

आपके होम फ़ीड में नया विषय फ़िल्टरिंग आसान कहानी नेविगेशन दिन और रात मोड के लिए बेहतर समर्थन प्रकाशन कहानी पूर्वावलोकन जो लेखकों को हाइलाइट करते हैं. हमने अपने मूल ऐप्स से कहानी संपादन, और प्रोफ़ाइल अनुकूलन सुविधाओं को हटाने का कठिन निर्णय भी लिया है। मीडियम पर हमारे डेस्कटॉप वेब ऐप से ये सुविधाएं पहुंच योग्य बनी रहेंगी.

Medium के मुताबिक, सबसे अच्छे विचार बदल सकते हैं कि हम कौन हैं. माध्यम वह है जहां वे विचार आकार लेते हैं, आगे बढ़ते हैं, और शक्तिशाली बातचीत को चिंगारी देते हैं. हम एक खुला मंच हैं जहां 100 मिलियन से अधिक पाठक अंतर्दृष्टिपूर्ण और गतिशील सोच खोजने के लिए आते हैं. यहां, विशेषज्ञ और अनदेखे स्वर समान रूप से किसी भी विषय के दिल में उतरते हैं और नए विचारों को सतह पर लाते हैं. हमारा उद्देश्य इन विचारों को फैलाना और दुनिया की समझ को गहरा करना है.

हम डिजिटल प्रकाशन के लिए एक नया मॉडल बना रहे हैं. एक जो विज्ञापन के प्रोत्साहन में दिए बिना बारीकियों, जटिलता और महत्वपूर्ण कहानी कहने का समर्थन करता है. यह एक ऐसा वातावरण है जो सभी के लिए खुला है लेकिन सार और प्रामाणिकता को बढ़ावा देता है. और यह वह जगह है जहां पाठकों और लेखकों के बीच गहरा संबंध खोज और विकास को जन्म दे सकता है. लाखों सहयोगियों के साथ, हम महत्वपूर्ण विचारों और उनके बारे में सोचने वाले लोगों द्वारा संचालित एक विश्वसनीय और जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहे हैं.

हम सभी उत्तर नहीं जानते हैं. लेकिन हम जानते हैं कि शब्द मायने रखते हैं (फिर भी), इसलिए हमने उन्हें साझा करने के लिए एक बेहतर प्रणाली बनाई. मीडियम पर कोई भी लिख सकता है। विचार-नेता, पत्रकार, विशेषज्ञ और अद्वितीय दृष्टिकोण वाले व्यक्ति यहां अपनी सोच साझा करते हैं. आपको दुनिया भर के स्वतंत्र लेखकों की रचनाएँ मिलेंगी, वे कहानियाँ जिन्हें हम प्रस्तुत करते हैं और प्रमुख लेखक हैं, और स्मार्ट हमारे ब्लॉग और प्रकाशनों के अपने सूट पर आधारित हैं.

लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *