राजनीति भारत

मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन, कई नेताओं ने जताया शोक

खबर शेयर करें

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस ली. पिछले रविवार से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी, उनका मेदांता अस्पताल के आइसीयू में इलाज चल रहा था. उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति में लगभग छः दशक तक शक्रिय रहे मुलायम सिंह यादव ‘नेताजी’ के नाम से मशहूर थे. मुलायम सिंह यादव 3 बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे.

कैसा रहा राजनीतिक सफर ?

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में 22 नवंबर 1939 को जन्मे मुलायम सिंह यादव भारतीय राजनीति के बड़े सियासी चेहरा बने. उन्होंने समाजवादी पार्टी बनाई। उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और एक बार देश के रक्षा मंत्री की कुर्सी संभाली. इसके साथ ही शिक्षक की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए मुलायम सिंह यादव सात बार सांसद, आठ बार विधायक और एक बार विधान परिषद के भी सदस्य रहे. सोशलिस्ट पार्टी से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले मुलायम सिंह यादव ने राजनीति में अलग-अलग पार्टियों में रहते हुए अपनी राजनीतिक सूझ-बुझ का लोहा मनवाया. मुलायम सिंह यादव भारतीय राजनीति के उन कुछ चंद नेताओं में से एक हैं जिन्होंने बेहद ही सामान्य परिवार से निकल कर सियासी पारी शुरू की. मुलायम सिंह यादव ने 4 अक्तूबर 1992 को समाजवादी पार्टी की स्थापना की. इस पार्टी का चुनाव चिह्न साइकिल बना. उन्होंने पार्टी को मजबूती से खड़ा ही नहीं किया, बल्कि देश के सबसे बड़े सूबे में सत्ता में भी लाने में सफल रहे।

नेताजी के नाम से लोकप्रिय थे मुलायम

उत्तर प्रदेश के राजनीति में अग्रिम रहे मुलायम सिंह यादव ने केंद्र की राजनीति में भी अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपने 55 साल के राजनीतिक करियर में यूपी के मुख्यमंत्री से लेकर देश के रक्षा मंत्री तक का पदभार संभाला. मुलायम सिंह यादव 1996 से 1998 के बीच दो साल तक भारत के रक्षा मंत्री रहे. अपनी राजनीतिक कौशल के लिए पहचाने जाने वाले मुलायम सिंह यादव लोगों के बीच में नेताजी के नाम से लोकप्रिय थे.

कई दिग्गज नेताओं ने जताया शोक

Image source: twitter

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर ट्वीट किया है, “एक अनुभवी राजनेता के तौर पर उनका योगदान अमूल्य था. उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले.”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें.”

अखिलेश यादव ने कहा, “मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे.”

राहुल गांधी ने लिखा, श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन एक बेहद दुःखद समाचार है. वो ज़मीनी राजनीति से जुड़े एक सच्चे योद्धा थे. मैं श्री अखिलेश यादव समेत सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाले नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *