टेक्नोलॉजी

Physics wallah ऐप क्या है और इसका use कैसे करें ?

खबर शेयर करें

Physics wallah 101 यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन गया है. यह सब कुछ अलख पांडे सर की वजह से हुआ है. उन्होंने भले ही इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष में पढ़ाई छोड़ दी, परंतु उन्होंने अपने मन में ठान रखा था कि भारत के स्टूडेंट्स के सपने को पूरा कराना है, जिसके लिए उन्होंने एक ऐप का निर्माण करवाया है. क्योंकि गरीब तबके लोग कोटा और पटना जैसे शहर में रहकर पढ़ाई नहीं कर सकते. उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होती है और उन शहरों में रहने और खाने का अलग से खर्चा रहता है. फिजिक्स वल्लाह ऐप का मेन मकसद हर तरह के स्टूडेंट्स (आईआईटी, नीट और एनडीए) का सपना पूरा कराना है. आइए इस ऐप के बारे में जानते हैं, जिसका यूज़ करके घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं.

Physics wallah ऐप क्या है ? 

Physics wallah एक एजुकेशनल apps है, जहां पर आप iit, neet और एनडीए की तैयारी कराई जाती हैं साथ ही 9 to 12 बच्चे भी इस ऐप के माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं. यहां पर आपको टेस्ट सीरीज, लाइब्रेरी, लाइव लेक्चर जैसे ऑप्शन अवेलेबल है, जिससे आप की अच्छी तैयारी हो सके. वीडियो लेक्चर का भी ऑप्शन अवेलेबल है, जब मन चाहे आप किसी भी वीडियो को देखकर अपनी स्टडी कर सकते हैं. इस ऐप का कोटेशन है, “पढ़ लो कहीं से, सिलेक्शन होगा यहीं से“ जैसा कि आपने इस ऐप का कोटेशन पढ़ा है. यह बात आप अक्सर अलख पांडे सर के वाणी में प्रयोग करते सुने होंगे. 
 
इस ऐप को कोरोना काल के समय यानी 18 मई 2020 को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया था. क्योंकि उस टाइम ऑफलाइन क्लासेज बंद हो गई थी, जिसके चलते छात्रों को परेशानी हो रही थी. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए app के फाउंडर यानी alakh pandey ने इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया, ताकि घर बैठे छात्र क्लासेस कर सके. इस ऐप की डाउनलोड साइज की बात करें तो 35.82 एमबी है. सबसे खास बात इस ऐप को बनाती है वह इस ऐप की रेटिंग, पांच में से 4.7 रेटिंग मिली है जिससे अंदाजा लगा लीजिए कि स्टूडेंट्स इस ऐप को कितना पसंद कर रहे हैं. यही नहीं, बीते 2 साल से इस app को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. आपको जानकारी के लिए बता दूं कि इस ऐप को 6 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर है.

Physics wallah ऐप को download कैसे करें ?

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. अगर आपके पास एप्पल का मोबाइल है तो एप्पल स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

> सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में Physics wallah सर्च करना होगा.

 

> उसके बाद जैसे ही Physics wallah ऐप देखें, उस पर क्लिक करें.
 
> फिर इंस्टॉल के icon पर क्लिक करें. जैसे, नीचे की इमेज में दिख रहा होगा.

> उसके बाद यह ऐप इंस्टॉल हो जाए तो ओपन के आइकन पर क्लिक करें. जैसे, नीचे की इमेज में प्रदर्शित है.

> Physics wallah ऐप में अकाउंट भी बनाना पड़ता है तभी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं वरना इस ऐप का यूज नहीं कर पाएंगे. नीचे के लाइन में अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस बताया गया है.

Physics wallah ऐप में account कैसे बनाएं ?

इस ऐप में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास गूगल अकाउंट होना अनिवार्य है. वो गूगल अकाउंट लास्ट 30 डेज तक एक्टिव होना जरूरी है. आप उसी गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करें, जिसमें आपका अकाउंट बीते 30 दिनों में एक्टिव रहा होगा. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
 
• सबसे पहले Physics wallah ऐप को open करे.
 
• उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाल दें. ध्यान दें कि आप उसी मोबाइल नंबर को एंटर करें, जिसमें यह ऐप डाउनलोड किया गया है. क्योंकि ओटीपी को फील करने के लिए 30 सेकंड का टाइम होता है. अगर आप किसी रिश्तेदार या किसी दोस्त के मोबाइल नंबर का ओटीपी यूज करेंगे तो ओटीपी fill करने में विलंब होगी और आपको resend के option पर क्लिक करना होगा. इसलिए सबसे सुलभ यही होगा कि आपने जिस मोबाइल में इस ऐप को इंस्टॉल किया है, उसी मोबाइल नंबर को डाले.

अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 digit का ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को सबमिट करें.

• उसके बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से बनकर ready हो गया है. अब आप घर बैठे आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे और अपने सपने को साकार कर पाएंगे.
 

Physics wallah ऐप का use कैसे करें ?

इस ऐप का यूज करना बहुत ही आसान है. नीचे कुछ प्रक्रिया बताई गई है, जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ें.
 
सबसे पहले तीन lines पर क्लिक करें.
 
० उसके बाद home के सेक्शन पर क्लिक करें.

अब explore के आइकन पर क्लिक करें, जैसे नीचे की इमेज में दिख रहा होगा.

० क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा, जैसे नीचे की इमेज में दिखाया गया है. उसके बाद Description के आइकन पर क्लिक करें जहां पर आपको टॉप faculty के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, साथ ही आपको लेक्चर के शेड्यूल बताए गए हैं जो नए बैच शेड्यूल होंगे. डेमो क्लास भी देख सकते हैं, जिस टीचर से आप प्रभावित होते है उन टीचर के जरिए आप अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.

classroom पर क्लिक करेंगे तो वहां पर टुडे क्लासेस का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां पर क्लासेस की टाइम बताई जाएगी.

test series के आइकन पर क्लिक करें परंतु अभी टेस्ट सीरीज स्टार्ट नहीं है इस कारण ब्लैंक पेज दिख रहा होगा, जैसे नीचे की इमेज में प्रदर्शित है.


० announcement के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको batches के रिगार्डिंग, जो भी न्यू बैच आयेगी, आपको यह announcement वाले सेक्शन पर आया करेगी.

 

० फिर से 3 लाइन्स पर क्लिक करें और उसके बाद library के option पर क्लिक करें. Neet, jee और NDA कि मटेरियल है, इस सेक्शन में आपको देखने को मिलेगा. यही नहीं इस ऐप में जेईई टॉपर और नीट टॉपर की नोट्स अवेलेबल है जहां से आप आसानी से नोट्स को डाउनलोड कर सकते हैं.
 
० test series पर क्लिक करने के बाद आपको अलग-अलग टेस्ट सीरीज देखने को मिलेगी. यहां पर आपको एनडीए, जेईई और नेट के अलग-अलग मेटेरियल देखने को मिलेगी. हालांकि, इसके लिए आपको पैसे चुकाने पड़ेंगे परंतु आप batch को ज्वाइन करेंगे, तो टेस्ट सीरीज साथ में अवेलेबल होगा.
 
० जब study material पर क्लिक करेंगे, इस section में आपको सही तरह के मेटेरियल provide किए जाते हैं परंतु इसे पढ़ने के लिए buy करना होगा.
 
० bookmarks के ऑप्शन पर क्लिक करें आपको जो भी क्वेश्चन है आप बुकमार्क्स कर सके ताकि बाद में उन question को रिवीजन कर सके.
 

Physics wallah app se paise kaise kamaye। फिजिक्स वल्लाह ऐप से पैसे कैसे कमाए ?

Physics wallah एप से पैसे कमाने का बहुत आसान तरीके हर एक एप की तरह इस ऐप में भी रेफर एंड अर्न का ऑप्शन देखने को मिलेगा जहां पर आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को इस ऐप का लिंक शेयर करना होगा. अगर आपके दोस्त आपके दिए हुए link का इस्तेमाल करके, ऐप को इंस्टॉल करते हैं तो आपको कुछ पैसे मिलेंगे. उन पैसों का इस्तेमाल आप बैच इसको खरीदने के लिए कर सकते है. 
 
My wallet के आइकन पर, आपकी कमाई दिखेगी. आपने अब तक कितनी कमाई की है, इस सेक्शन पर देखने को मिलेगा. इसी प्रकार की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

2 Replies to “Physics wallah ऐप क्या है और इसका use कैसे करें ?

  1. After reading your article, it reminded me of some things about gate io that I studied before. The content is similar to yours, but your thinking is very special, which gave me a different idea. Thank you. But I still have some questions I want to ask you, I will always pay attention. Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *