टेक्नोलॉजी

Shopify app क्या है और कैसे काम करता है?

खबर शेयर करें

यह तो आप सभी जानते हैं कि आजकल ई-कॉमर्स का जमाना है. आजकल लोग बाजार जा कर सामान खरीदने के बजाय घर बैठकर online shopping करना ज्यादा पसंद करते हैं. आपको जो भी सामान खरीदना हो आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन आर्डर प्लेस करके घर पर ही सामान मंगवा सकते हैं।.

इसीलिए वर्तमान में लोग अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का यूज कर रहे हैं और अपने प्रोडक्ट्स को online sell करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनके products अधिक से अधिक targated audience तक पहुंच सके.

Amazon और Flipkart जैसी कंपनियां भी आपको products को sell करने के लिए प्लेटफार्म दे रहे हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम है Shopify.

Shopify.com क्या है?

Shopify.com आजकल काफी प्रचलित E- Commerse platform है, जिसके माध्यम से आप अपना एक ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं यानी आप अपने प्रोडक्ट्स को online sell कर सकते हैं और अपने अलावा दूसरों के products को भी sell कर सकते हैं ,जिसे हम dropshipping कहते हैं.

और कमाल की बात तो यह है कि इसमें आपको किसी भी टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है ना ही किसी कोडिंग की जरूरत है बस आपको मंथली इसके चार्जेस pay करने होंगे और फिर आपको एक रेडीमेड सॉफ्टवेयर मिलता है, जिसके जरिए आप अपने प्रोडक्ट को रजिस्टर कर सकते हैं और प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते हैं अपने कस्टमर्स तक.

Shopify की शुरुआत कब हुई?

Shopify की शुरुआत 2006 में ओटावा (ottawa) में हुई थी.

Founders : Tobias Lutke, Daniel Weinand, Scott Lake

Shopify पूरे world में अपनी services provide करता है और लगभग 175 से भी ज्यादा देशों में इस platform का use किया जाता है.

Website : shopify.com

Shopify क्यों इतना popular है? tools और features

  • Low cost : Shopify के low cost plan से शुरुआत कर सकते हैं। और यह आपको 14 day free trial भी देता है.
  • Easy to use platform : बहुत ही आसान interface देता है.
  • Multiple Themes : Shopify आपको बहुत सारी themes के विकल्प देता है.
  • Mobile Friendly : आप इसका app download करके easily mobile पे उस कर सकते हैं.
  • 24×7 Technical Support : आप कभी भी कोई परेशानी होने पर technical team को call कर सकते हैं.
  • shopify के माध्यम से आप कोई भी products या सामान sell सकते हैं, shipping कर सकते हैं और product को promote भी कर सकते हैं.
  • Support multiple languages : Shopify कई भाषाओं को support करता है. मतलब आप दुनिया के किसी भी कोने में अपनी सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं.
  • No limitation on products : Shopify के माध्यम से आप 100 products से लेकर 10,000 products को online sell कर सकते हैं.

Shopify का use कैसे किया जाता है?

Shopify में अपना online store खोलने के लिए आपको सबसे पहले shopify पर अपना अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आपको अपने बिजनेस स्टोर का एक नाम देना होगा. फिर shopify में log in करते ही आपको 14 दिन का Free trial period मिलता है, जिसमें आप shopify के सारे टूल्स और फीचर्स को use कर सकते हैं. फिर आप जब चाहो 14 दिन के बाद पेमेंट पे कोई भी प्लान चुन सकते हैं और अपनी खुद की ऑनलाइन वेबसाइट बना सकते हैं.

Shopify पर अपना account (खाता) कैसे बनाएं?

< सबसे पहले आपको Shopify की app shopify.com या फिर Shopify app पर जाना होगा। फिर आपके सामने 14 day free trial का ऑप्शन आएगा.

< Start your free trial पर क्लिक करें। इसके बाद आपको निम्नलिखित जानकारी देनी होगी.

  • Email id
  • Password
  • Store (कोई भी नाम, जो आप अपने ऑनलाइन स्टोर या business का नाम रखना चाहते हैं )

< create your store पर click करें.

< फिर next पेज पर अपनी details, country name और address fill करें.

< Enter my store पर click करें.

< अब आपके सामने shopify का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा.

< Shopify के home page पे आपको left side में नीचे दिए गए ऑप्शंस दिखाई देंगे.

  • Home
  • Orders
  • Products
  • Customers
  • Analyctics
  • Marketing
  • Discounts

Shopify के Free Tools :

  • Logo maker
  • Business name generator
  • Slogan maker
  • QR Code generator
  • Terms and Conditions generator
  • Business card maker

इसके अलावा भी shopify काफी सारे free tools आपको देता है.

Shopify app को कैसे download करें ?

आप Shopify पर अपनी वेबसाइट बनाने के लिए Shopify app को भी यूज़ कर सकते हैं. Shopify app को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको google play store में जाना होगा, जहां आप देखेंगे कि shopify app को 5 million से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 5 में से 3 है.

Shopify app downloading steps :

  • Play store में search box में shopify type करें.
  • आपके सामने Shopify – Your Ecommerce Store का ऑप्शन आएगा। ऑप्शन पर क्लिक करें। .
  • फिर install पर क्लिक करें और app के install होने तक रुके.
  • कुछ ही देर में Shopify app आपके फोन में install हो जाएगा.

Shopify app पे Online स्टोर खोलने के लिए उपलब्ध Plan:

Shopify पे ऑनलाइन वेबसाइट बनाने के लिए 14 दिन के फ्री ट्रायल के बाद आपको कोई प्लान चुनना होगा. Shopify पर स्टोर open के लिए 3 प्लान उपलब्ध हैं. Shopify का basic plan 29 $ से शुरू होता है.

Shopify Basic : $29

Shopify Plan : $79

Advanced Shopify : $299

इसी प्रकार की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई की खबर नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *