जुर्म भारत

हरियाणा के बाद, झारखंड में पुलिस अधिकारी को वाहन ने कुचल कर मार डाला

खबर शेयर करें

हरियाणा राज्य में जिस तरह डीएसपी को माफिया ने कुचल कर मार डाला उसी तरह झारखंड से भी खबर सामने आई है कि जहां पर एक महिला पुलिस अधिकारी को कुचल कर मार दिया गया.

सूत्रों के मुताबिक, झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंद किया घटना है .बुधवार को सुबह 3:00 बजे पुलिस एसआई संध्या तो अपने वाहनों की चेकिंग कर रही थी. महिला अधिकारी ने इस दौरान एक पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया परंतु ड्राइवर ने और तेज रफ्तार से गाड़ी को आगे बढ़ाकर महिला दरोगा को अपनी गाड़ी से कुचल दिया. उसके बाद महिला दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.

आरोपी फरार हो गया और अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी को खंगाल रही है. रांची के एसएसपी कौशल कुमार ने कहा– “पुलिस को इलाके से पशु तस्करों के गुजरने की गोपनीय सूचना मिली थी. इसी आधार पर सड़क पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया था. इसी दौरान एक पिकअप वैन चालक ने, महिला एसआई को वाहन से टक्कर मारकर हत्या कर दी.”

गौरतलब है, इससे पहले झारखंड में ऑटो ड्राइवर ने जज उत्तम कुमार को कुचल कर मार डाला था, जब वह मॉर्निंग वॉक से घर जा रहे थे.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *