व्यापार मनोरंजन

Shark tank india 2: कोलकाता में बनाया ओवरसाइज्ड कपड़ो का ब्रांड, क्या शार्क करेंगे निवेश?

खबर शेयर करें

Shark tank india gavin paris review : गेविन पेरिस(gavin paris) एक न्यू age स्ट्रीटवेयर फैशन ब्रांड है, जो हमारी यूथ के लिए हर टाइप के नए बदलते फैशन के हिसाब से पर्की और स्टाइलिश कपड़े बनाती है. फरवरी 2022 में इस कंपनी ने अपने बिजनेस की शुरुआत की.

अब तक 25000 से भी ज्यादा प्रोडक्ट डिलीवर कर चुके हैं और इन्होंने पूरी की पूरी सेल अपने वेबसाइट के जरिए की है. कंपनी 4 कैटेगरी के टी शर्ट बनाती हैं, oversized drop shoulder t shirts, printed t shirts, co–ord t shirts, polo t shirts. कंपनी के फाउंडर किशोर और आशुतोष शार्क टैंक में शार्क को अपने बिजनेस में निवेश के लिए आमंत्रण करते हैं, 50 लाख 5 परसेंट इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 10 करोड़ पर. आइए देखते हैं, क्या शार्क इस कंपनी में निवेश कर पाते हैं या नही.

इस कंपनी की शुरुआत कैसे हुई ?

अमन गुप्ता ने फाउंडर से सवाल किया, आपके मन में कैसे विचार आया कि आपको यह बिजनेस करना चाहिए? जवाब – किशोर ने कहा, शार्क्स, मेरी सिस्टर का गारमेंट्स का काम है और लेडीज बियर मैन्युफैक्चरिंग करती है तो वहां से मुझे लगा कि मुझे भी एक फ्रेंड बनाना चाहिए. मेरा बिजनेस बैकग्राउंड है. मेरा पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर(packaged drinking water) का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. यह मेरा फैमिली बिजनेस है, इसे मेरे छोटे भाई देखते हैं.

आशुतोष रॉय ने कहा, मैंने B–tech. किया है. बी टेक के सेकंड ईयर में मैंने स्टार्टअप किया था आईटी का, tech orion. क्योंकि मुझे स्टार गेजिंग का बड़ा ज्यादा शौक था. उसके बाद मैं कंपनी को टेक सपोर्ट देता था, डिजिटल मार्केटिंग की. बहुत सारी कंपनी के साथ काम किया. इसके बाद मै किशोर से मिला, हमारा बहुत अच्छा बॉन्डिंग हो गया.

किस शार्क ने पैसा निवेश किया ?

पियूष बंसल शो में मौजूद नहीं होते हैं. इसके बाद बचे पांचों शार्क इस कंपनी में निवेश नहीं करते हैं. क्योंकि वह कंडीशन देते हैं, जिसे कंपनी के फाउंडर को मंजूर नहीं होता है. हालांकि, विनीता सिंह एक ऑफर देती है, 30 लाख 20% इक्विटी के लिए, कंपनी का वैल्यूएशन 1.5 करोड़ पर और साथ में 20 लाख कर्ज के तौर पर @12% interest. इसके साथ-साथ एक कंडीशन भी दिया, अगर आप आशुतोष को 40% इक्विटी देंगे तब ही यह ऑफर एक्सेप्ट करेंगे (यानी कंपनी के फाउंडर के पास 60% इक्विटी बचेगा). विनीता सिंह ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि सारा बिजनेस का फंडा और मार्केटिंग आशुतोष को आता है, और कंपनी के फाउंडर इसके बदले सिर्फ कमीशन देते हैं. अंत में कंपनी के फाउंडर किशोर इस डील को एक्सेप्ट नहीं करते हैं.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *