व्यापार मनोरंजन

दो लोगों ने मिलकर बनाया डिप्रेशन से छुटकारा दिलाने वाला ऐप, बन गए करोड़पति

खबर शेयर करें

Shark tank india mindpeers review in hindi : कंपनी के फाउंडर ने कहा, “आज दुनिया में हमारा देश डिप्रेस्ड कंट्री(Depressed country) है क्योंकि हम लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में मेंटल हेल्थ की इंपोर्टेंट नहीं पता है. इसलिए हमने बनाया है माइंड पीयर्स (Mind peers).”

Mind peers क्या है?

माइंड पीयर्स (Mind peers) एक AI पावर्ड प्लेटफार्म है, जो आपकी मेंटल को नहीं जांचता बल्कि प्रोएक्टिवली मेंटल इंप्रूव भी करता है. मांइंड पीयर्स (Mind peers) के फाउंडर का नाम साहिल चितकारा और कनिका अग्रवाल है, जो दिल्ली से है. इस ऐप में एक प्रोपराइटरी एल्गोरिथ्म है, जो कि आपकी जिंदगी की बहुत ही महत्वपूर्ण पहलुओं को जैसे कि करियर, फाइनैंशल स्टेटस और आपका रिलेशनशिप इन सबको मेजर करता है और बताता है सारी चीजें आप के दिमाग पर कैसे इंपैक्ट कर रही है. उसके बाद आपको रियल टाइम स्कोर देता है.

कंपनी के मुताबिक, inhouse neuroscience game, behaviour changing and habit forming tools मौजूद है इस ऐप में. अब तक इस ऐप को 3.5 लाख यूज़र ने डाउनलोड किया है. इंडिया में ही नहीं सिंगापुर, यूके, यूएस में भी एक्सपेंड हो रहा है.

किस शार्क (shark) ने किया निवेश ?

पियूष बंसल ने एक ऑफर दिया, 53 लाख एक पर्सेंट इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 53 करोड़. इसके बाद नमन विनीता और अमन गुप्ता भी एक साथ ऑफर देते हैं, 53 लाख 1% इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 53 करोड़. फिर चारों शार्क्स (अमन नमिता विनीता और पीयूष) साथ में आते हैं और डील पक्की हो जाती है.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *