व्यापार मनोरंजन

Shark tank india 2: 17 साल के लड़के ने बना दी जबरदस्त बाइक, खड़ी की करोड़ो की कंपनी

खबर शेयर करें

Shark tank india tipayi review hindi: कंपनी के फाउंडर ने कहा, “शार्क्स, हमारी पहली साइकिल वह कोई टॉय नहीं था, था एक इमोशन. हमारा इंडिपेंडेंस के तरफ पहला कदम. बच्चे साइकिल से गिरते हैं, चोट खाते हैं लेकिन आखिर में बैलेंस करना सीख जाते हैं. पेरेंट्स बच्चों के साइकिल के साइड में depended कर देते हैं जिसकी वजह से वह बैलेंस करना लेट सीखता है. पर मैं यह कह रहा हूं कि अब पहले दिन से ही बच्चे साइकिल चलाना सिखा सकते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “बचपन से ही मुझे चीजें बनाने का बड़ा शौक था. तो मैंने वुडवर्क स्किल और इनोवेशन को बिजनेस में बदला 17 साल की उम्र में बनाई Tipayi.”

Tipayi क्या है ?

Tipayi एक ऐसी वुडन बैलेंस बाइक है, जिसमें बैलेंस और ब्रेक इंटेंशनली(intentationally) नहीं होते. टिपाई कई चैलेंजर्स को एड्रेस करती है. पहली, पहली tipayi यूज करने से, पहले दिन से ही बच्चे साइकिल चलाना सीखते हैं. दूसरी, बच्चे अपनी साइकिल से बहुत जल्द outgrow करते हैं लेकिन tipayi की खासियत यह है कि 1 से 5 साल के बच्चे तीन स्टेज में एक ही बाइक यूज कर सकते हैं. इसकी पेटेंट एंड डिजाइन भारत में है. Tipayi all weather resistant बनी है, सस्टेनेबल फूड और प्रीमियम कंपनी से इसे यूज करने से बच्चे के मोटर स्किल्स और मसल इंस्टेंट और कॉन्फिडेंस डिवेलप होता है और तो और बच्चे खुद से बाइक कैरी भी कर सकते हैं.

स्त्रोत : इंस्टाग्राम

मई 2019 में यह कंपनी स्टार्ट हुई थी. इस कंपनी के फाउंडर का नाम प्रेम काले हैं, जो पुणे से हैं. उन्होंने केवल दसवीं तक की पढ़ाई की है इसके बाद वह बच्चों के लिए बाइक बनाना शुरू कर दिया और वह कामयाब भी हो गए आज करोड़ों की कंपनी बना दी. उन्होंने अब तक इंडिया और विदेश में 700 से भी ज्यादा tipayi bike बेच दिए हैं.

Tipayi में किस शार्क ने किया निवेश ?

प्रेम काले सर को अपनी कंपनी में निवेश के लिए आमंत्रण करते हैं, 50 लाख 10 परसेंट इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 5 करोड़ पर. पियूष बंसल ने प्रेम को बताया कि मुझे आपकी कंपनी का वैल्यूएशन समझ में नहीं आ रहा क्योंकि आपकी कंपनी 5000000 के नीचे तक ही सेल की है. उन्होंने आगे कहा, इस हिसाब से मैं आपको एक ऑफर करता हूं, 5 लाख 10% इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 50 लाख पर और 45 लाख कर्ज के तौर पर 12% इंटरेस्ट के साथ.

इसके बाद अमन गुप्ता ने भी same ऑफर दिया, 5 लाख 10% इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 50 लाख पर और 45 लाख कर्ज के तौर पर 12% इंटरेस्ट के साथ. फिर पीयूष और अमन साथ में एक ऑफर देते हैं, 5 लाख 10% इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 50 लाख पर और 45 लाख कर्ज के तौर पर 12% इंटरेस्ट के साथ.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *