व्यापार मनोरंजन

Shark tank india digiqure review in hindi

खबर शेयर करें

Shark tank india digiqure review hindi : कंपनी के फाउंडर ने कहा, “शार्क्स, जानते हैं जब दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहरों में कोई बीमार पड़ता है तो इतनी टेंशन नहीं होती क्योंकि उनके साथ अवेलेबल हैं, बेस्ट डॉक्टर, बेस्ट हॉस्पिटल, बेस्ट हेल्थ केयर फैसिलिटी. लेकिन वही देश के छोटे कस्बों और गांव में कोई बीमार पड़ता है तो वहां उनकी मदद करने के लिए कोई नहीं आता. इस वजह से कई लोगों ने अपने परिवार को खोया है.

उन्होंने आगे कहा, “आज जहां बड़े शहरों में 1– 2 किलोमीटर में स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिल जाते हैं. वहां गांव के 50 से 100 किलोमीटर दूर पर भी कोई प्रॉपर हेल्थ फैसेलिटीज अवेलेबल नहीं है. इस वजह से देश भर में हर साल 24 लाख जान प्रीवेंटेबल कंडीशन में चली जाती है. यह एक बहुत बड़ी समस्या है.”

Digiqure कंपनी क्या है ?

Digiqure एक टेलीमेडिसिन पर आधारित एक स्वास्थ्य केंद्र है जिन्हें हम छोटे कस्बों में ओपन करते हैं जहां हमारे ट्रेन हेल्थ केयर वर्कर्स को पेशेंट के साथ शहरों से बड़े डॉक्टर से कनेक्ट कर आते हैं हम पेशेंट को वहीं डिस्टर्ब प्रिसप्शन मेडिसिन लैब टेस्ट. यह सारी फैसिलिटी, वही अवेलेबल हो जाती है.

इसी के साथ कंपनी ने सब्सक्रिप्शन भी प्रोवाइड किया हैं, जिसका नाम है ‘सक्षम कार्ड.’ इस कार्ड की वैल्यू ₹1 प्रतिदिन के हिसाब से पड़ता है. इस कार्ड के साथ पेशेंट क्लीनिक पर आता है, फ्री कंसलटेंसी अवेलेबल कराए जाते हैं. अब मध्यप्रदेश में 7 ई क्लीनिक और दो मोबाइल क्लीनिक है. कई हॉस्पिटल के साथ टाईअप किया गया है, जिससे 50 से ज्यादा डॉक्टर जुड़े हैं. अब तक 4000 से भी ज्यादा मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है.

किस शार्क ने किया निवेश ?

नमिता थापर और विनीता सिंह एक ऑफर देते हैं, 40 लाख 20% इक्विटी के लिए यानी कंपनी का वैल्यूएशन दो करोड़ पर. इसके बाद पियूष बंसल एक करोड़ 25 पर्सेंट इक्विटी के लिए ऑफर देते हैं यानी कंपनी का वैल्यूएशन 4 करोड़ पर. नमिता और विनीता एक काउंटर ऑफर देते हैं, 40 लाख 15% इक्विटी के लिए.

अनुपम मित्तल ने तीन शर्तों के साथ 10% इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये की पेशकश की कि दोनों कंपनियों को विलय करना होगा, क्लीनिकों की संख्या अभी नहीं बढ़ानी होगी और उस महिला की याद में कंपनी का नाम बदलकर गीता करना होगा जिसने अपनी जान गंवा दी, गंभीर बीमारी की वजह से. पिचर्स ने एक काउंटर ऑफर दिया, 40 लाख 10% इक्विटी के लिए(कंपनी का वैल्यूएशन 4 करोड़ पर). इसके बाद नमिता कांउटर ऑफर एक्सेप्ट करती है.

इसी तरह की जानकारी के लिए वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *