व्यापार मनोरंजन

Shark tank india barosi review hindi

खबर शेयर करें

Shark tank india barosi review in hindi : कंपनी के फाउंडर ने कहा, “मैं जानता हूं, आप बहुत बड़े बड़े काम करते हैं. आप अपने सपने को पूरा करने के लिए रात दिन एक कर देते हैं. यह hustle, यह भागती हुई दुनिया आपको अलग सुख देती है पर मैं आज चाहूंगा कि आपको मेरी दुनिया में ले चलूं. मेरी दुनिया बिल्कुल विपरीत है मेरी दुनिया आपकी तरह तेज नहीं है, यहां पर ठहराव है, यहां पर शांति है. हमारे पास ऊंची ऊंची बिल्डिंग तो नहीं है, पर आप जहां तक देखेंगे सिर्फ हरियाली और खेत दिखाई देंगे. हमारे पास ऐसी(AC) की ठंडक तो नहीं है पर इसी नीम के पेड़ के नीचे किताब पढ़िएगा, उसका आनंद ही अलग है. थिन क्रस्ट पिज़्ज़ा की जगह चूल्हे से उत्तरी रोटी में मक्खन लगाकर खाना पसंद करते हैं. एनर्जी ड्रिंक की जगह हमें छाछ पीने में मजा आता है आप और मैं एक ही देश से हैं. आप इंडिया है, मैं भारत हूं. आज मैं अपने भारत को इंडिया से मिलाने आया हूं.”

बरोसी(Barosi) क्या है?

बरोसी(Barosi) एक भारतीय ब्रांड है, जिसकी स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी. इस कंपनी के फाउंडर दुर्लभ कुमार रावत है, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. बरोसी कंपनी दूध, घी, तेल, शहद, अचार इत्यादि बेचती हैं. दुर्लभ ने दिल्ली में पूसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूरा किया. बाद में, उन्होंने शुद्ध, स्थानीय और पौष्टिक खाद्य उत्पाद प्रदान करने वाला एक प्रामाणिक खाद्य ब्रांड, बरोसी शुरू करने से पहले 12 वर्षों तक ऑटो क्षेत्र में काम किया.

बरोसी(Barosi) में किस शार्क ने किया निवेश?

कंपनी के फाउंडर दुर्लभ कुमार रावत शार्क को अपने कंपनी में निवेश के लिए आमंत्रण देते हैं, 50 लाख दो परसेंट इक्विटी के लिए यानी कंपनी का वैल्यूएशन 50 करोड़ पर. इसके बाद वहां बैठे सभी शार्क्स उनके काम को तारीफ करते हैं. परंतु इस कंपनी में निवेश नहीं करते हैं क्योंकि पियूष बंसल और अमन गुप्ता इससे संबंधित कंपनी में निवेश किए हैं जिस कारण बरोसी(Barosi) में निवेश नहीं करते हैं जबकि अनुपम मित्तल कहते हैं कि आपने इस बिजनेस में क्या कुछ अलग किया परंतु फाउंडर की ओर से कोई जवाब नहीं आता है. अंत में कोई भी शार्क्स इस कंपनी में निवेश नहीं करता है.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

One Reply to “Shark tank india barosi review hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *