जीवनी राजनीति

शिंजो आबे के बारे में जानें। Shinzo Abe biography

खबर शेयर करें

शिंजो आबे जापान के राजनेता थे. उनका जन्म 21 सितंबर 1954 को जापान की राजधानी टोक्यो के शिंजुकु शहर में हुआ था. उनके पिता का नाम सेंटा रो आवे था जो एक राजनेता थे और माता योको किशी भी राजनेता थी. उनके दादा और परदादा भी राजनेता थे. वे एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे, जिस कारण उनका मन राजनीति में लग गया. शिंजो आबे के दो और भाई भी हैं जिनका नाम हीरो नोबू आवे है जो उनसे बड़े हैं और नोबुओ किसी शिंजो आबे से छोटे हैं शिंजो आबे के दोनों भाई अच्छे पद पर है.

उनका प्रारंभिक जीवन

उन्होंने शुरुआती पढ़ाई लिखाई से कि एलिमेंट्री स्कूल से कि उसके बाद उन्होंने से कि जूनियर हाई स्कूल में एडमिशन लिया अभी ने फिर से से की सीनियर हाई स्कूल मैं एडमिशन करा कर पढ़ाई जारी रखी वर्ष 1977 में से की विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. उसके बाद अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया के विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी में सार्वजनिक नीति का अध्ययन किया.

शिंजो आबे एक अच्छे राजनीतिक परिवार से थे. इसके बावजूद उन्होंने स्टील की कंपनी में काम किया. उसके बाद कंपनी को छोड़ राजनीतिक में पैर रखा और इसी में आगे बढ़ते रहें उन्होंने जनरल काउसिल के अध्यक्ष और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के निजी सचिव के तौर पर सरकारी पदों पर काम किया.

शिंजो आबे ने वर्ष 1987 में डिस्क जॉकी आकी मातसूजा से शादी की, जो चॉकलेट कंपनी के मालिक की बेटी है. शिंजो आबे जापान के दो बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने अपने चाचा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने सबसे ज्यादा दिन जापान के प्रधानमंत्री के तौर पर देश की सेवा की.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *