टेक्नोलॉजी

Fi money ऐप क्या है ?

खबर शेयर करें

आजकल सभी चीजें डिजिटल हो गई है. भारत अब डिजिटल दुनिया में प्रवेश कर चुका है, कुछ भी खरीदना या बेचना हो हर चीज digitally हो गई है. परंतु कई लोगों के पास खरीदारी करने के लिए खुद का डिजिटल बैंक अकाउंट नहीं होता है, जिसके चलते कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. परंतु आजकल तो बिना पैसा लगाए खुद का डिजिटल बैंक अकाउंट खोल सकते हैं, वो भी चंद मिनटों में. जी हां, यह बात सच है क्योंकि Fi money ऐसा ऐप है, जहां पर निशुल्क डिजिटल अकाउंट खोल सकते हैं. आइए, इस ऐप के बारे में जानते हैं.

Fi money app kya hai

Fi money ऐप एक तरह से डिजिटल बैंक है, जिसका उपयोग करके ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप fi का अकाउंट बना लेते हैं तो आपको घर पर Fi की तरफ से एक बॉक्स भेजा जाता है, जिसमें Fi डेबिट कार्ड होता है. डेबिट कार्ड का उपयोग करके एटीएम के द्वारा पैसे निकाल सकते हैं. ऐसी बहुत सी सुविधाएं एफआई मनी के तरफ से मिलेगी.

Fi money app को 23 नवंबर 2021 को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया था. अब तक इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है वो भी कुछ महीने में. इस ऐप की रेटिंग की बात करें तो 5 से 4.5 है, जिससे आपको पता लग गया होगा कि लोग इस ऐप को लोग कितना पसंद कर रहे हैं.

Fi money ऐप को डाउनलोड कैसे करें ?

Fi money digital bank है, इसलिए आपको सारा प्रोसेस ऑनलाइन ही करना होगा. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर में जाना होगा, जहां जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

• अगर आप एंड्रॉयड यूजर है तो इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल स्टोर पर Fi money app सर्च करें.

• उसके बाद Fi money app, कुछ इस तरह का देखेगा, जैसे नीचे की इमेज में प्रदर्शित है. Install के आइकन पर क्लिक करें.

• कुछ देर बाद आप पाएंगे कि आपके मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड हो गया है.

Fi money ऐप का यूज करने के लिए अकाउंट बनाना पड़ता है. नीचे के लाइन में सारी प्रक्रिया बताई गई है, उसको स्टेप बाय स्टेप पढ़कर फॉलो करें ताकि कोई मिस्टेक ना हो. अगर आपसे कोई भी मिस्टेक होती है तो आपका अकाउंट नहीं बन पाएगा, इसलिए ध्यानपूर्वक पढ़ें.

Fi money ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं ?

Fi money app मैं अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, बस थोड़ा टाइम लगता है पूरी प्रक्रिया होने में. नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके अकाउंट बनाने की विधि जानें.

step 1– इस ऐप को ओपन करने के बाद sign up के ऑप्शन पर क्लिक करें.

step 2– उसके बाद मोबाइल नंबर एंटर करें और आगे बढ़े.

step 3– फिर आपके मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का एक ओटीपी आएगा. उसे फिल करें कभी–कभार ऑटोमेटिक डिटेक्ट कर लेता है.

step 4– E mail और legal name डाले. ध्यान रखें लीगल नेम में वही नाम डालें, जो आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड पर नाम हो, वरना आपको समस्या का सामना करना पड़ेगा.

step 5– उसके बाद पैन नंबर और जन्म दिनांक डालें. Next के बटन पर क्लिक करें.

step 6– Enter father’s full name और Enter mother’s full name का ऑप्शन आएगा, जहां पर आपको अपने पिता और माता का नाम डालना होगा. Next के बटन पर क्लिक करें.

step 7– आधार कार्ड भी अनिवार्य है, इसलिए आधार कार्ड का नंबर डालें और आगे बढ़े.

step 8– आधार कार्ड से जो नंबर लिंक है. उस पर एक ओटीपी आएगा उस otp को सबमिट करें.

step 9– अब आपके सामने एक कैमरा का ऑप्शन आएगा, जहां पर 4 डिजिट का नंबर होगा. उस नंबर को कैमरा के सामने बोलना है, इससे आप का वेरिफिकेशन होगा ताकि आपके जगह पर कोई दूसरा व्यक्ति तो अकाउंट ओपन नहीं कर रहा, जिस कारण यह प्रक्रिया अपनाई जाती है.

step 10– उसके बाद Shipping your Fi debit card का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा. आप debit card पर क्या नाम देना चाहते हैं, उसे एडिट कर सकते हैं वैसे बेहतर यही होगा कि आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड पर जो नाम है, उसे ही रहने दें. उसके नीचे एड्रेस का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आप एड्रेस को भरें ताकि सही पता पर एफ आई का डेबिट कार्ड पहुंचे ध्यान रखें कुछ भी गलत ना हो वरना दूसरी लोकेशन पर डेबिट कार्ड पहुंच जाएगा.

step 11– नेक्स्ट स्टेप में आपके सामने swipe to open account पर स्वाइप करना होगा.

step 12– उसके बाद sms to register your phone का ऑप्शन दिखाई देगा आपने जो नंबर डाला है उस नंबर को सेलेक्ट करें ताकि उस पर फाई बैंक अकाउंट की तरफ से बैंक से संबंधित मैसेज आएगा. उसके बाद आपका Fi का अकाउंट सक्सेसफुली क्रिएट हो जाएगा.

Fi money ऐप का use कैसे करें ?

fi money ऐप का अकाउंट क्रिएट करने का प्रोसेस ऊपर के लाइन में बता दिया गया है, परंतु इसका यूज़ कैसे करना है, आइए जानते हैं.

< आपका अकाउंट सक्सेसफुली क्रिएट होने के बाद आपको डेबिट कार्ड का पिन क्रिएट करना होगा. जैसे हर बैंक के डेबिट कार्ड में होता है ताकि आपके कार्ड से कोई दूसरा व्यक्ति पैसा ना निकाल ले.

< 4 चार नंबर का पिन जनरेट करना होता है, जैसे हर डेबिट कार्ड में होता है. आपको 4 नंबर ऐड करने हैं और उसे याद रखे रहें, वरना एटीएम से पैसे नहीं निकाल पाएंगे.

< Re enter atm pin का इंटरफेस देखने को मिलेगा. जो आपने पहले 4 नंबर का एटीएम पिन डाला है, फिर से ऐड करें. एटीएम पिन कंफर्म करने के लिए यह ऑप्शन आता है. अब आपका डेबिट कार्ड का पिन बनकर तैयार हो गया है. अब आप डेबिट कार्ड का यूज करके एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. ध्यान रखे, अगर आप दूसरे एटीएम से 5 से ज्यादा बार पैसा निकालते हैं तो आपके पैसे कटेंगे.

< ऑनलाइन transaction के लिए यूपीआई पिन generate करना होगा. उसके लिए upi pin पर क्लिक करें.

< फिर enter now पर क्लिक करें.

< आपके मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का ओटीपी आएगा, आपको फील करना होगा, कभी कभार ऑटोमैटिक डिटेक्ट हो जाता है.

< इसके बात एटीएम पिन डालना होगा, जो आपने पहले क्रिएट किया था.

< इसके बात 4 डिजिट का यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं.

< फिर से दुबारा upi पिन डालना होगा, confirm करने के लिए.

< अब आपका यूपीआई पिन सक्सेसफुली क्रिएट हो गया है.

< add fund के ऑप्शन पर क्लिक करके फंड ऐड कर सकते हैं.

< Fi account मैं कितने पैसे हैं उसे देखने के लिए ऊपर राइट साइड में डेबिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें वहां पर आपको सारी डिटेल्स मिल जाएगी.

< card settings के ऑप्शन पर क्लिक करके, पिन चेंज कर सकते हैं और अगर आपका Fi debit card भूल गया है तो आप अप्लाई करके फिर से नया कार्ड मंगा सकते हैं.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *