लाइफस्टाइल

गर्मियों में खूब इंजॉय करें, गुजरात के बेस्ट वाटरपार्क में। top 10 water park in gujarat

खबर शेयर करें

ब्लिस एक्वा वर्ल्ड रिसॉर्ट

ब्लिस एकवा वर्ल्ड बहुत ही बड़ा और सुंदर वोटर पार्क है. ब्लिस एक्वा वर्ल्ड वाटर पार्क गुजरात का सबसे बड़ा वाटर पार्क है. यहां कई सारी राइडस है और बड़ी भी है, जिस में बहोत मजा आता है. गर्मी के मौसम में बहुत भीड़ होती हैं. हर रोज़ कमसे कम 5000 या 7000 लोग घूम ने आते है. पार्क में खाने का सामान ले जाना मना हैं. अंदर Ice cream, पावभाजी, भेल,पुरि, soft ड्रिंक, ओर कही सारी चीज खाने को मिलती है, जिसका चार्जे अलग से है. पार्किंग सुविधा,लॉकर सुविधा,गार्डन, जैसी सुविधा है. इस वॉटर पार्क का टिकट प्राइस प्रति व्यक्ति ₹800 है.

दिनसमय
रविवार10:00 am – 6:00 pm
सोमवार10:00 am – 6:00 pm
मंगलवार10:00 am – 6:00 pm
बुधवार10:00 am – 6:00 pm
बृहस्पतिवार10:00 am – 6:00 pm
शुक्रवार10:00 am – 6:00 pm
शनिवार10:00 am – 6:00 pm

पता –मेहसाणा – उंझा हाईवे रोड, मोतीदौ, गुजरात 384120

एक्वामैजिका(Aquamagicaa)

अमाजिया शहरी क्षेत्र में स्थित है, इसलिए स्टेशन से आसानी से पहुंचा जा सकता है. इतने भीड़भाड़ वाले इलाके में पार्क बना हुआ है, लेकिन पर्याप्त सवारी हैं. सप्ताहांत पर बहुत अधिक भीड़ होती है (कतार में एक सवारी के लिए आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ता था). पार्क के अंदर 3 फूड कोर्ट हैं. भोजन की गुणवत्ता बढ़िया है. अमाज़िया के लिए कोई निजी पार्किंग क्षेत्र नहीं है, बाहर सड़क पर पार्क करना होगा. अंदर लॉकर, कॉस्ट्यूम्स किराए पर मिलते हैं. गुजरात में अन्य वाटर पार्क की तुलना में अमाज़िया एक अच्छा विकल्प है. इस वाटर पार्क का टिकट प्राइस वास्को के लिए ₹1000 है और छोटे बच्चों के लिए 700 रुपए.

दिनसमय
रविवार10:30am–5:30pm
सोमवार10:30am–5:30pm
मंगलवार10:30am–5:30pm
बुधवार10:30am–5:30pm
बृहस्पतिवार10:30am–5:30pm
शुक्रवार10:30am–5:30pm
शनिवार10:30am–5:30pm

पता –Opp Dumbal Transport Godown Canal रोड, Parvat Patiya, Magob, सूरत, गुजरात 395010

डायमंड सिटी वॉटरपार्क(Diamond City waterpark)

डायमंड सिटी वॉटर पार्क(Diamond City waterpark) गुजरात के सूरत में स्थित है. वयस्कों के लिए 600 रुपये का प्रवेश मूल्य, जिसमें दोपहर का भोजन भी शामिल है, काफी उचित है. हालांकि, लॉकर और पोशाक भाड़े पर उपलब्ध हैं, ₹100 प्रति व्यक्ति जो उचित भी है. वाटरपार्क अतिरिक्त कीमत पर भोजन के अन्य विकल्प प्रदान करता है, जो सुविधाजनक है.

दिनसमय
रविवार10am–5:30pm
सोमवार10am–5:30pm
मंगलवार10am–5:30pm
बुधवार10am–5:30pm
बृहस्पतिवार10am–5:30pm
शुक्रवार10am–5:30pm
शनिवार10am–5:30pm

पता – सूरत शहर, गुजरात

स्वप्ना सृष्टि वॉटर पार्क

गुजरात गांधी नगर से महुदी रोड से जाते बीच में,वाटर पार्क है. यह वाटर पार्क बहुत प्रसिद्ध वाटर पार्क है. पानी में नहाने के लिए बहुत सारी राइड है. खूब सुंदर और आनंददायक जगह है. पास मे अमरनाथ भगवान शिव का आर्टिफिशियल बर्फ से शिवलिंग बनाया गया है. चाय और नाश्ता की सुविधा मिल जाती है. कार पार्किंग फ्री है. इस वाटर पार्क का टिकट प्राइस ₹700 है जबकि वीकेंड(शनिवार और रविवार) में आपको ₹800 देने पड़ेंगे. 3 साल या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश शुल्क निशुल्क है.

दिनसमय
रविवार10:00 am – 6:00 pm
सोमवार10:00 am – 6:00 pm
मंगलवार10:00 am – 6:00 pm
बुधवार10:00 am – 6:00 pm
बृहस्पतिवार10:00 am – 6:00 pm
शुक्रवार10:00 am – 6:00 pm
शनिवार10:00 am – 6:00 pm

पता –गांधीनगर – महुदी हाइवे, अमरनाथ धाम के पास, ग्राम भारती, क्रॉस रोड, अमरपुर, गुजरात 382721

द एंजॉय सिटी वाटरपार्क

अद्भुत वाटर पार्क, आनंद से भरपूर और यह बहुत सारी सवारी भी प्रदान करता है और यह वास्तव में ठंडी जगह है. यहां पर अच्छा फुट कोर्ट है. इस वाटर पार्क का टिकट प्राइस ₹799 है और वीकेंड में ₹999 देने पड़ेंगे. जिन बच्चों की हाइट इन फीट से काम है उसका प्रवेश शुल्क निशुल्क है.

दिनसमय
रविवार9am–5:30pm
सोमवार9am–5:30pm
मंगलवार9am–5:30pm
बुधवार9am–5:30pm
बृहस्पतिवार9am–5:30pm
शुक्रवार9am–5:30pm
शनिवार9am–5:30pm

पता –महिसागर रिवर फ्रंट वाल्वोड, जिला, बोरसद, गुजरात 388530

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *