लाइफस्टाइल

राजस्थान के इन वाटरपार्क में, गर्मियों का मजा ले। Top 10 waterpark in rajasthan

खबर शेयर करें

image source: google

बिड़ला सिटी वाटर पार्क, अजमेर

बिड़ला सिटी वाटर पार्क राजस्थान का सबसे बड़ा वाटर पार्क(biggest waterpark in rajasthan) है. यहां पर प्रत्येक आदमी का 500 रुपया टिकट प्राइस है. इसमें वह पूरे दिन अंदर रह सकता है. वाटर पार्क के अंदर ही स्विमिंग कॉस्टयूम दी जाती है ,उसका कोई अलग से चार्ज नहीं है. इसके अंदर नाश्ते की सुविधा है,उसका अलग से चार्ज है. कपड़े वगैरह रखने के लिए लॉकर की सुविधा दी जाती है.

अजमेर शहर ख्वाजा की नगरी में प्रसिद्ध बिरला वाटर पार्क लोगो का मनोरंजन करने के लिए बेस्ट जगह है. यहां गर्मियों के मौसम में पानी के साथ अठखेलियां करने का मजा ही कुछ और है. यहां मौज मस्ती के अलावा खाने-पीने के अनेकों प्रकार के व्यंजन उपलब्ध है और हर बड़े त्यौहार से एक से एक बढ़कर कलाकार यहां पर अपनी प्रस्तुतियां देने आते हैं. इसके साथ यहां पर विवाह स्थल भी है जोकि काफी सुंदर जगह पर है.

राजस्थान के अजमेर में बना बिरला सिटी वाटर पार्क जैसा वाटर पार्क पूरे राजस्थान में नहीं है. किसी भी तरीके का मौसम हो यह जगह आनंददायक है. अलग अलग तरीके के वाटर स्पोर्ट्स का समय फिक्स है और लाइव म्यूजिक भी है और ठहरने के लिए कमरे भी उपलब्ध है. यह वाटर पार्क सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक खुला रहता है. हालांकि, शनिवार के दिन खुलने का टाइम कुछ अलग है. जी हां, शनिवार को 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक खुला रहेगा और इसके बाद शाम 5:00 बजे से लेकर रात्रि को 8:00 बजे तक खुला रहता है.

दिनसमय
रविवार10am–6pm
सोमवार10am–6pm
मंगलवार10am–6pm
बुधवार10am–6pm
बृहस्पतिवार10am–6pm
शुक्रवार10am–6pm
शनिवार10am–4pm or 5–8pm

पता –अजमेर बाईपास, सर्किल के पास, मखुपुरा, मखुपुरा औद्योगिक क्षेत्र, अजमेर, राजस्थान 305002

एंजेल रिज़ॉर्ट और मनोरंजन वाटर पार्क

एंजेल रिज़ॉर्ट और मनोरंजन जल पार्क सीकर राजमार्ग पर जयपुर के सिटी सेंटर से 18 किमी दूर स्थित है, जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सिर्फ 45 मिनट की ड्राइव पर सेंट्रल बस टर्मिनस और जयपुर रेलवे स्टेशन से 20 मिनट की दूरी पर है. इस वाटर पार्क के अंदर रिजॉर्ट भी है जहां पर आप शादी बर्थडे या कोई इवेंट के लिए कांटेक्ट कर सकते हैं.

इस वाटर पार्क के अंदर मनोरंजन के ढेर सारे सामान उपलब्ध है. गर्मियों की छुट्टी में, अगर आप कहीं वाटरपार्क की तलाश कर रहे हैं तो या वॉटर पार्क आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आप अपने दोस्त परिवार या सगे संबंधी के साथ वाटर पार्क का मजा ले सकते हैं. वैसे एंजल रिजॉर्ट दिन-रात खुला रहता है लेकिन वॉटर पार्क का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक है.

दिनसमय
रविवार10:00 am – 6:00 pm
सोमवार10:00 am – 6:00 pm
मंगलवार10:00 am – 6:00 pm
बुधवार10:00 am – 6:00 pm
बृहस्पतिवार10:00 am – 6:00 pm
शुक्रवार10:00 am – 6:00 pm
शनिवार10:00 am – 6:00 pm

पता –ईडन गार्डन, 20वां माइलस्टोन, राजावास, हाईवे, जयपुर, राजस्थान 302013

गोल्डन मिज्ज्ल वाटरपार्क

गोल्डन मिज़ल पार्क अलवर में सबसे प्रसिद्ध वाटर पार्क है. यहाँ मनोरंजन के लिए कई अद्भुत स्लाइड हैं. किड्स ज़ोन वाटर पार्क अलग है. बच्चे भी बहुत आनंद लेते हैं, यह लागत के अनुकूल और बहुत आनंददायक वाटर पार्क है. यह वाटर पार्क हर आयु वर्ग के लिए है, और इसके सहायक कर्मचारी का व्यवहार बहुत शांत और सहायक है. या वाटर पार्क सुबह 9:00 बजे से लेकर रात्रि 7:00 बजे तक खुला रहता है.

दिनसमय
रविवार9am–7pm
सोमवार9am–7pm
मंगलवार9am–7pm
बुधवार9am–7pm
बृहस्पतिवार9am–7pm
शुक्रवार9am–7pm
शनिवार9am–7pm

पता –गोल्डन बाग होटल कटी घाटी, भाकेरा, अलवर – जयपुर रोड, अलवर, राजस्थान 301001

एक्यूअग्रीन्स वाटरपार्क, कोटा

गर्मियों में अपने दिमाग को तरोताजा और ठंडा करने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है, जहाँ आपको जाना चाहिए और अपने दोस्तों / परिवार और दोस्त के साथ अधिक मज़ा करना चाहिए. यह आपके परिवार के लिए बहुत सुरक्षित जगह है. प्रवेश शुल्क 250 से 300 रुपये प्रति व्यक्ति है, हाफ पैंट के लिए 30 रुपये अतिरिक्त और लॉकर के लिए 30 रुपये, फूड कोर्ट भी है. यहां आपको बहुत कम निवेश में और बेहतर सेवा और सुविधा मिलेगी और अधिक मज़ा, मनोरंजन, और एक अच्छी मेमोरी बनाएं. इस वाटर पार्क में वाटर स्लाइड रेन डांस, एसी बैंक्वेट हॉल, मैरिज गार्डन, चिल्ड्रन प्ले एक्टिविटी आदि मौजूद हैं.

दिनसमय
रविवार10:30am–7pm
सोमवार10:30am–7pm
मंगलवार10:30am–7pm
बुधवार10:30am–7pm
बृहस्पतिवार10:30am–7pm
शुक्रवार10:30am–7pm
शनिवार10:30am–7pm

पता– बूंदी रोड, एनएच 12, कोटा, राजस्थान 324008

पिंक पर्ल वाटर पार्क

जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर स्थित यह वाटर पार्क है. टॉय ट्रेन के साथ मुख्य आकर्षण के रूप में अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए शानदार जगह है. रोमांचक स्लाइड और वेव पूल वाला पार्क. बच्चों के लिए प्रवेश शुल्क 400 और वयस्कों के लिए प्रवेश शुल्क 600 है. बच्चों के लिए लेज़ी रिवर और स्प्लैश फ़ाउंटेन भी हैं. स्टाफ भी बहुत अच्छा व्यवहार करते है, हर चीज का ठीक से मार्गदर्शन करते है. लेकिन कभी-कभी बहुत भीड़ हो जाती है, जिस कारण सिक्योरिटी गार्ड अच्छे से मैनेज नहीं कर पाते हैं.

दिनसमय
रविवार10:00 am – 6:00 pm
सोमवार10:00 am – 6:00 pm
मंगलवार10:00 am – 6:00 pm
बुधवार10:00 am – 6:00 pm
बृहस्पतिवार10:00 am – 6:00 pm
शुक्रवार10:00 am – 6:00 pm
शनिवार10:00 am – 6:00 pm

पता –एनएच 8, अजमेर, रोड, भांकरोटा, अजमेर-जयपुर Expy, महापुरा के पास, जयपुर, राजस्थान 302026

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *