व्यापार

Clossing Bell Today: आज बृहस्पतिवार के दिन भी घरेलू भारतीय बाजार में दिखा बियरो का जलवा

खबर शेयर करें

लगातार दो दिनों से घरेलू भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रही है बिकवाली आज भी घरेलू बाजार में देखने को मिली जबरदस्त बिकवाली इससे पता चलता है कि अभी बियर बाजार को गिराने के लिए मजबूती से एक्टिवेट हो गए हैं.

आज गिरने वाले इंडेक्स nifty 50 0.28% फीसदी यानी 51.80 अंक गिरकर 18130.00 पर रुका, Sensex 0.21% फीसदी यानी 128.90 अंक गिरकर 61431.74 पर रुका, साथ ही Nifty Bank भी 0.12% फीसदी यानी 53.60 अंक गिरकर 43752.30 पर आज का कारोबार समाप्त किया

आज चढ़ाने वाले 5 एक्टिव शेयर: आज बृहस्पतिवार भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली रही लेकिन इसके बावजूद भी कुछ ऐसे शेयर हैं जिनका कारोबार हरियाली के साथ हुआ जिसमे Bajaj Finance 1.26% फीसदी यानी 84.35 अंक चढ़कर 6789.40 पर रुका , Kotak Mahindra 0.96% फीसदी यानी 18.25 अंक चढ़कर 1927.40 पर रुका, Bharti Airtel 0.90% फीसदी यानी 7.10 अंक चढ़कर 799.35 पर रुका, ICICI Bank 0.76% फीसदी यानी 7.15 अंक चढ़कर 946.50 पर रुका, साथ ही साथ Asian Paints 0.54% फीसदी यानी 16.60 अंक चढ़कर 3109.05 पर आज का कारोबार संभाला.

आज गिरने वाले 5 एक्टिव शेयर: आज बृहस्पतिवार एक्सपायरी के दिन भी भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली जिसमें सबसे ज्यादा गिरने वाला शेयर Divis Labs 3.50% फीसदी यानी 114.50 अंक गिरकर 3153.50 पर रुका, Adani Ports 2.87% फीसदी यानी 19.65 अंक गिरकर 644.95 पर रुका, SBI 2.06% फीसदी यानी 12.10 अंक गिरकर 574.20 पर रुका, ITC 1.85% फीसदी यानी 7.90 अंक गिरकर 419.70 पर रुका साथ ही साथ आज Titan Company का भी दिन खराब रहा 2.47% फीसदी यानी 40.55 अंक गिरकर 2721.85 पर दन का कारोबार समाप्त किया


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *