Uncategorized व्यापार

ट्रेडर बनने के लिए क्या करना चाहिए

खबर शेयर करें

शेयर बाजार एक ऐसी जगह है जहां कंपनियों का शेयर खरीदा और बेचा जाता है और पैसा कमाया जाता है यदि आप शेयर बाजार में आना चाहते हैं और ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आप अपने दिमाग में यह बैठा ले कि बिना सीखे आपके यहां से कुछ नहीं कमा सकते हैं.

एक सफल ट्रेडर बनने के लिए कुछ नियम जो कि इस प्रकार है.

शेयर बाजार में एक सफल ट्रेडर बनने के लिए हमें बहुत कुछ सीखना होता है

  • कैंडल(candle) को समझना: शेयर बाजार में कैंडल को देखकर ही पता लगाया जाता है कि मार्केट ऊपर जा रहा है या नीचे यानी शेयर बाजार में कैंडल ही एक प्रकार का स्माइली की तरह काम करता है जो इंडिकेट करता है कि मार्केट में अभी किस प्रकार का कारोबार हो रहा है.
  • डाटा एनालिसिस्ट (Data Analysist): शेयर बाजार के बीते हुए दिन के डाटा देखकर यह अनुमान लगाया जाता है कि मार्केट अभी क्या कर रहा है और आगे क्या करने की उम्मीद में है तथा मार्केट अब यहां से ऊपर जाने की तैयारी कर रहा है या नीचे जाने की तैयारी कर रहा है साथ ही ऑप्शन चैन(Option Chain) को देखकर पता लगाया जाता है कि किस और ऑप्शन राइटर खड़े हुए हैं.
  • पैटर्न(Patterns): पेटर्न्स को समझकर पता किया जाता है कि मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे
  • इमोशनलेस(Emotionless): यदि आप शेयर बाजार में आते है तो इमोशनलेस होकर आए जब आप मार्केट में इमोशन के साथ आते है तो हर एक कैंडल पर ट्रेड लेते हैं और निकल जाते जिससे आप अपने पैसा को मैनेज नही कर पाते हैं और एक दिन बहुत बड़ा लॉस में हो जाते है. जब भी आप मार्केट में आए इमोशनलेस होकर ही आए.
  • डिसिप्लिन(Discipline): जब आप शेयर बाजार में आते हैं तो डिसिप्लिन तथा एक नया माइंडसेट के साथ आएं. यदि आपका ट्रेडिंग सेटअप बन रहा है तो ट्रेड कीजिए नहीं तो चुपचाप मार्केट को एनालाइज कीजिए. जब आप बिना माइंडसेट और बिना डिसिप्लिन के मार्केट में आते हैं तो हर एक कैंडल पर खरीद और हर एक कैंडल पर बिक्री दिखता है और आप इस प्रकार से ऑनडिसिप्लिन हो जाते हैं. जिससे आप ओवरट्रेडिंग कर देते हैं और आपका ब्रोकरेज चार्ज तथा लॉस काफी ज्यादा हो जाता है इसीलिए ट्रेडिंग करने से पहले अपने माइंड को एक डिसिप्लिन मोड में रखें.
  • लालच (Greed): शुरू में जब भी कोई बाजार में आता है वह लॉस ही करके जाता है कि आपने सुना भी होगा इसका कारण यह है कि मार्केट में हर कोई शुरू में एक पैसा कमाने के दिमाग से आता है और अपने पैसा को गंवा बैठता है. इसलिए मार्केट में आने से पहले आप अपने दिमाग से लालच भरी चीज को निकाल दें नहीं तो यह आपके बहुत बड़ा नुकसान करेगा.
  • रिस्क रीवार्ड रेश्यो (Risk Riward Ratio): जब आप शेयर बाजार में आप ट्रेड लेते हैं तो आपके दिमाग में बहुत ज्यादा पैसा बनाने की सोच नहीं रखनी चाहिए. आप अपने दिमाग से यह सब बातें को निकाल दे और एक नई सोच के साथ यानी अपने लगाए हुए पैसा से आप कितना रिस्क लेना और उस रिस्क पर कितना कमाना चाहते हैं ये सब डिसाइड कर ले. रिस्क रीवार्ड को मेंटेन करके ही मार्केट में ट्रेड करें अनएक्सपेक्टेड ट्रेड न करे.
  • मनी मैनेजमेंट(Money Management): जब आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने आते हैं तो पूरा पैसा लेकर कभी मत आएं अपने पैसा को अलग-अलग जगह पर मैनेज करके और कुछ वैसा पैसा लेकर हैं जो मार्केट में डूब जाए तो उससे हमारे दिल और दिमाग पर कोई प्रभाव ना पड़े यानी उसके डूब जाने से हमारे थॉट में कोई परिवर्तन ना हो हम एक संतुलन में बने रहें. नहीं तो आप अनएक्सपेक्टेड सब पैसा लेकर आओगे अचानक डूब जाए के कारण आपका मेंटल वर्क एंड शारीरिक प्रभाव तथा आप डिप्रैस होकर कुछ अलग तरीका अपनाने की सोचने लगेंगे और दिवालिया हो जाएंगे इसीलिए मैं न्यू ट्रेडर से कहना चाहता हूं कि आप वैसा पैसा लेकर आए जो आपको डूबने के बाद कोई प्रभाव ना पड़े.
  • साइकोलॉजी(Physocology): शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए तथा एक सफल ट्रेडर बनने के लिए 90% साइकोलॉजी काम करता है. आप कितना भी सेटअप स्ट्रेटजी बना लीजिए लेकिन यदि आपका माइंड सेट यानी साइकोलॉजी अच्छा नहीं रहेगा तो आप हर रोज लॉस करेंगे इसीलिए आप अपने साइकोलॉजी को मजबूत करें क्योंकि ट्रेडिंग साइकोलॉजी ही पैसा बना कर देगी और एक सफल ट्रेलर बनने में मदद करेगी.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *