टेक्नोलॉजी

work india ऐप से आसानी से जॉब दूंढे। Work india ऐप क्या है ?

खबर शेयर करें

कोविड–19 की वजह से भारत में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते पढ़े-लिखे युवा भी परेशान है. वजह पढ़ लिखकर, अच्छे डिग्री हासिल करके भी नौकरी का अता-पता नहीं. क्योंकि बड़े-बड़े कंपनी ने फ्रेशर को लॉकडाउन के समय निकाल दिया और यह सिलसिला अब तक जारी है. सबसे ज्यादा असर इंजीनियर को हुआ है, जिन्होंने 4 साल की पढ़ाई की और नौकरी भी नहीं मिल रही. जब इंजीनियर को नौकरी नहीं मिल रही तो 10th, 12th और ग्रेजुएशन वाले लोगों को क्या नौकरी मिलेगी. परंतु इंडिया में एक ऐसा एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से घर बैठे जॉब ढूंढ सकते हैं वो भी बिना पैसे खर्च किए. इस ऐप में हर तरह के जवाब आपको देखने को मिलेंगे. आइए इस ऐप के बारे में जानते हैं.

Work india app kya hai

वर्क इंडिया ऐप एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आसानी से जॉब ढूंढ सकते हैं इस ऐप में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने पर डायरेक्ट HR से बात होता है इसमें किसी भी प्रकार से पैसा नहीं लिया जाता है जिस कारण या ऐप लोग को पसंद आ रहा है.

इस ऐप को कोविड से 5 साल पहले यानी वर्ष 2015 में ही गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया था. अब तक इस ऐप को एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. अगर इस ऐप की रेटिंग की बात करें तो 5 में से 4.3 है. इस ऐप का डाउनलोड साइज भी बहुत कम है, जिस कारण इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे के लाइन में डाउनलोड की पूरी प्रक्रिया बताई गई है, ध्यानपूर्वक पढ़े.

Work india ऐप को डाउनलोड कैसे करें ?

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपके पास एंड्रॉयड या आईओएस वर्जन मोबाइल होना चाहिए. Work india app को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें.

step 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा.

step 2: उसके बाद गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में work india app सर्च करना होगा.

step 3: सर्च करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जैसे नीचे की इमेज में दिखाई दे रहा होगा. उसके बाद install के आइकन पर क्लिक करें.

step 4: कुछ ही देर बाद, आपके मोबाइल में work india app डाउनलोड हो जाएगा.

Work india app में account कैसे बनाएं ?

work india ऐप में अकाउंट बनाने के लिए इस ऐप को ओपन करना होगा. उसके बाद, नीचे दिए हुए जानकारी को फॉलो करें.

< open करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा. उसके बाद लैंग्वेज सेलेक्ट करना है. आप जिस भी भाषा में कंफर्टेबल है, उस भाषा का चयन करें.

< अब आपसे आपका फोन नंबर मांगा जाएगा, उसे fill कर दें. जैसे नीचे की इमेज में दिख रहा होगा कुछ पल बाद ऑटोमेटिक बेवफाई कर लेगा.

< उसके बाद Allow work india to access the devices location का इंटर फेस दिखाई देगा. उसके नीचे 3 पॉइंट दिया होगा. अगर आप इस ऐप को यूज करते समय लोकेशन को ऑन करना चाहते हैं तो while using the app पर क्लिक करें. अगर आप अभी के लिए लोकेशन ऑन करना चाहते हैं तो only this time पर क्लिक करें. अगर आप लोकेशन को शो नहीं कराना चाहते हैं तो Don’t allow पर click करें.

< अगर आपने लोकेशन को इनेबल कर दिया है. उसके बाद फिर location fetch करेगा, जैसे नीचे के इमेज में प्रदर्शित किया गया है.

< उसके बाद आपसे पर्सनल डिटेल्स पूछा जाएगा, जैसे नीचे की इमेज में दिख रहा होगा.

• My name के ऑप्शन में अपना नाम भरना होगा.

• My gender में male या female के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ( ध्यान रखें कौन बनाने समय कोई भी गलती ना हो वरना आगे चलकर दिक्कत होगा. वैसे बाद में आप एडिट कर सकते हैं, परंतु बेहतर यही होगा कि शुरुआत में आप अच्छे से डिटेल्स को भरें).

• My qualificattion के जगह पर कुछ ऑप्शन मिलेंगे, उस पर क्लिक करें.

Below 10th – अगर आप 10th तक नहीं पढ़े हैं, इस ऑप्शन को क्लिक करें.

10th pass – अगर आप 10th तक पढ़ाई किए हैं, तो इस पर क्लिक करें.

12th pass & above – अगर आपने 12th पास किया है, तो इस ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.

Graduation & above – अगर आपने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है या उससे भी आगे पढ़ाई की है तो इस अवसर पर क्लिक कर सकते हैं.

• My school medium was वाले सेक्शन में 4 ऑप्शन में से किसी एक पर क्लिक करें.

आपने अपनी शिक्षा किस भाषा में कंप्लीट की है अगर आपने इंग्लिश लैंग्वेज से सारी पढ़ाई की है तो English के ऑप्शन पर क्लिक करें. अगर आप हिंदी मीडियम के विद्यार्थी थे तो हिंदी पर क्लिक करें. मराठी भाषा में पढ़े थे तो मराठी के ऑप्शन पर क्लिक करें. अगर आपने किसी दूसरी भाषा में पढ़ाई कंप्लीट की थी तो other के ऑप्शन पर क्लिक करें.

• How I speak english के सेक्शन में 4 ऑप्शन दिखेंगे. उसमे में से किसी एक option को सेलेक्ट करें.

No english – अगर आप इंग्लिश में बात नहीं कर पाते तो इस ऑप्शन पर क्लिक करें.

Little english – अगर आपको अंग्रेजी बोलने का थोड़ा ज्ञान है तो इस ऑप्शन को क्लिक करें.

Good English – आप अच्छे से इंग्लिश बोलना जानते हैं तो इस ऑप्शन पर क्लिक करें.

Fluent English – यदि आप फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं तो इस ऑप्शन का चयन करें.

• उसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़े.

< आप किस तरह की जॉब करना चाहते हैं. इस ऐप में कुछ इस तरह का सेक्शन देखने को मिलेगा. आप दिए हुए सेक्शन में से, ज्यादा से ज्यादा तीन जॉब को सेलेक्ट कर सकते हैं. उसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें( ध्यान रखें आप से जॉब का ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद एक्सपीरियंस भी पूछा जाता है. अगर आप fresher है तो fresher पर क्लिक करें और अगर आपके पास कुछ महीने या साल का एक्सपीरियंस है तो उस ऑप्शन पर क्लिक करें).

< अब आपका अकाउंट successfully क्रिएट हो गया. अब आप जॉब करने के लिए तैयार हो जाए.

Work india ऐप से पैसे कैसे कमाए ?

इस app से पैसे कमाने का आसान तरीका है. आपको इस ऐप के referral link को दोस्तों या रिश्तेदारों को शेयर करना है जैसे बाकी apps में होता है. अगर आपके दिए हुए लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप के मुताबिक, अगर आपके दिए हुए लिंक पर क्लिक करके कोई व्यक्ति इस ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है तो प्रति व्यक्ति ₹50 तक refer का पैसा मिलेगा. इस तरह आप 5000 रुपए तक कमा सकते हैं.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *