व्यापार

Clossing Bell Today: आज भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिली खरीदारी

खबर शेयर करें

घरेलू भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से बिकवाली देखने को मिल रहा था लेकिन आज शेयर बाजार में कुछ खरीदारों ने अपनी खरीदारी की जिसमे आज चढ़ने वाले इंडेक्स Nifty 50 0.40 %फीसदी यानि 73.40 अंक चढ़कर 18203 पर रुका, Sensex 0.48 %फीसदी यानि 297.94 अंक चढ़कर रुका साथ ही आज nifty Bank भी 0.50% फीसदी यानि 217.10 अंक चढ़कर 43969.40 दिन का कारोबार समाप्त किया.

चढ़ने वाले पांच एक्टिव शेयर: भारतीय शेयर बाजार में लगता है दो-तीन दिन से बिकवाली हो रही थी लेकिन आज मार्केट कुछ ऊपर चढ़कर कारोबार किया है जिसमें चाहने वाले शेयर Adani Enterpris 3.49% फीसदी यानि 66.05 अंक चढ़कर 1956.05 पर रुका, Adani Ports 3.48 %फीसदी यानि 23.15 अंक चढ़कर 688.10 पर रुका, Tata Motors 3.25% फीसदी यानि 16.50 अंक चढ़कर 524.95 पर रुका, Tech Mahindra 2.24% फीसदी यानि 23.45 अंक चढ़कर 1072.15 पर रुका, साथ ही infosys 1.84% फीसदी यानि 22.90 अंक चढ़कर 1268.90 आज का कारोबार को समाप्त किया.

गिरने वाले 5 एक्टिव शेयर: सुबह में तो मार्केट का ट्रेन नेगेटिव ही था यानी मार्केट कल वाला ट्रेन के अनुसार चल रहा था लेकिन सेकंड हाफ में मार्केट में खरीदारी आई और अपने फर्स्ट आपको रिकॉर्ड करके कुछ पॉइंट ऊपर पर आज ही रोका लेकिन कुछ ऐसे भी शेयर रहे जिनका फर्स्ट हाफ नजर वाला नजर लग गया था. जिसमें सबसे ज्यादा गिरने वाला शेयर Divis Labs 1.75% फीसदी यानि 55.20 अंक गिरकर 3098.30 पर रुका, Britannia 1.41%फीसदी यानि 64.50 अंक गिरकर 4499.85 पर रुका, TATA Cons Prod 1.40% फीसदी यानि 10.85 अंक गिरकर 765.85 पर रुका, NTPC 1.03% फीसदी यानि 1.80 अंक गिरकर 173.30 पर रुका साथ ही ONGC 0.87% फीसदी यानि 1.45 अंक गिरकर 164.90 पर आज का कारोबार को समाप्त किया.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *