व्यापार

Clossing Bell Today: आज बुधवार घरेलू भारतीय शेयर बाजार में बियरो का रहा बोलबाला

खबर शेयर करें

आज बुधवार भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली. आज पूरा बाजार बियरो से भरा था जब भी मार्केट ऊपर जाने की कोशिश करता था. तब बियर उन्हें अपनी तरफ खींच लेते थे यानि आज बियरो का दिन रहा. गिरने वाले इंडेक्स sensex 0.60% फीसदी यानी 371.81अंक गिरकर 61560.64 पर रुका, Bank nifty 0.47% फीसदी यानी 205 अंक गिरकर 43698.70 पर रुका साथ ही आज nifty50 भी रुकने के लिए थम नहीं रही थी. Nifty 50 0.57% फीसदी यानी 104.70 अंक गिरकर 18181.80 पर आज का अपना कारोबार समाप्त किया.

चढ़ने वाले 5 टॉप शेयर: आज बिकवाली के दिन में भी कुछ शेयरों का कारोबार अच्छा रहा है हीरो Hero Motorcorp 1.38% फीसदी यानी 36.95 अंक चढ़कर 2722.55 अंक पर रुका, Indusland Bank 1.30% फीसदी यानी 15.85 अंक चढ़कर 1236.15 पर रुका, Itc 0.86% फीसदी यानी 3.65 अंक चढ़कर 427.60 पर रुका, UPL 0.74% फीसदी यानी 4.95 अंक चढ़कर 677.80 पर रुका साथ ही साथ BPCL भी 0.68% फीसदी यानी 2.45 अंक चढ़कर 364.75 पर अपना कारोबार को समाप्त किया.

गिरने वाले 5 टॉप शेयर: शेयर बाजार में बिकवाली वाला दिन रहा जिसमें सबसे ज्यादा Kotak Mahindra 1.95% फीसदी यानी 37.90 अंक गिरकर 1909.15 पर रुका, Apollo Hospital 1.60% फीसदी यानी 72.95 अंक गिरकर 4485.15 पर रुका, SBI Life Insueance 1.54% फीसदी यानी 18.15 अंक गिरकर 1162.60 पर रुका, TCS 1.52% फीसदी यानी 49.45 अंक गिरकर 3208.70 पर रुका साथ ही आज HCL TECH भी 1.48% फीसदी यानी 16.15 अंक गिरकर 1074.55 पर अपना दिन कारोबार को समाप्त किया.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *