व्यापार

शेयर बाजार से कैसे कमाए पैसा जाने

खबर शेयर करें

आजकल डिजिटल पैसा कमाने का अनेकों तरीका है लेकिन शेयर बाजार से पैसा कमाने का जो हुड नई जनरेसन तथा नई युवा पीढ़ी में जो जज्बा देखने को मिल रही है उससे पता चलता है कि शेयर बाजार से पैसा कमाने का जबरदस्त तरीका है लेकिन मैं बता दूं शेयर बाजार में पैसा कमाना उतना आसान नहीं है क्योंकि इसमें शुरुआती में 80 परसेंट लोग अपना पूरा कैपिटल लॉस ही करते हैं. उनका माइंडसेट अलग रहता है वह वह शुरू में सोचते हैं कि मैं मार्केट पर राज करूंगा लेकिन मार्केट ऐसा नहीं होने देता है. शेयर बाजार में आने से पहले बहुत तरह की बेसिक नॉलेज लेनी पड़ती है साथ ही साथ साइकोलॉजी भी मजबूत होनी चाहिए और रोज ग्लोबल मार्केट के अनुसार अपडेट होना पड़ता है नहीं तो इसमें बहुत बड़े-बड़े करोड़पतियो को दिवालिया होने में कुछ ही घंटों का समय लगता है इसलिए यह जितना पैसा कमाने का आसान तरीका है उतना इसमें लॉस भी होता है. इसलिए मैं युवा पीढ़ी को यह बताना चाहता हूं कि आप मार्केट में से पैसा कमाने से पहले आप मार्केट को देखें समझें तथा कुछ पैसा डाल कर धीरे-धीरे अपने नॉलेज को ग्रो करें नहीं तो शुरू पैसा कमाने के लालच में आकर अपना पूरा पैसा खो दोगे.

शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास डिमैट अकाउंट होनी चाहिए क्योंकि बिना डिमैट अकाउंट का आप मार्केट में आ ही नहीं सकते हैं इसीलिए आप अपने अच्छे ब्रोकर के वेबसाइट पर जाकर डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं और मार्केट में पैसा लगा सकते हैं.

शेयर बाजार में मूल रूप से पैसा कमाने का चार तरीका है जो कि इस प्रकार हैं

  1. IPO में निवेश करके: आईपीओ का फुल फॉर्म इन इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग होता है जब कंपनियां न्यू होती है और शेयर बाजार में लिस्ट होती है तब उस समय कंपनियों के शेयर लॉट्स मे बिकता है जिसमें निवेशक अपने पैसा को लगाकर लंबे समय तक रखकर जब कंपनियां ग्रो करने लगती है तब इससे निवेशक का भी पैसा बढ़ने लगता है.
  2. इक्विटी डिलीवरी मे निवेश करके: जब शेयर बाजार में कंपनियों का शेयर गिरने लगता है तब बड़ा बड़ा निवेशक तथा रिटेलर उस कंपनी को शेयर खरीद लेते हैं और कुछ महीनों सालों तक उस शेयर को अपने पास होल्ड करके रखते हैं और जब उस कंपनियों का शेयर बढ़ने लगता है या बढ़कर अच्छा खासा रिटर्न देने लगता है तब निवेशक उस कंपनियों के शेयर को बेच देते हैं और इसी तरह खरीद बेच कर इक्विटी से पैसा कमाया जाता है.
  3. Intraday Trading: जब निवेशक शेयर बाजार में बहुत कुछ जान चुके होते हैं या उनके पास शेयर बाजार का अच्छा खासा नॉलेज हो जाता है तब वह पैसा को बहुत जल्द कमाना चाहते हैं इसीलिए इंट्राडे ट्रेडिंग में ट्रेड करते हैं. इंट्राडे ट्रेडिंग में माल एक दिन में ही खरीद कर बेचना होता है यदि किसी कारणवश हम अपने ट्रेड को नहीं एग्जिट करते हैं तो हमारा ब्रोकर बाजार बंद होने से पहले माल को बेच देता है. इंट्राडे ट्रेडिंग जोखिम भरा होता है इसमें पैसा डूबने तथा डबल होने का भी उम्मीद होता है इसलिए नए निवेशक तथा ट्रेडर अपने नॉलेज के अनुसार ही स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़े नहीं तो इसमें पैसा गवाना फिक्स है.
  4. Futures/Options (F&O): फ्यूचर एंड ऑप्शन एक इंडेक्स होता है इसके अंदर बहुत सारे कंपनियों का एक ग्रुप होता है जब इसके अंदर कंपनियों का शेर बढ़ता है तब इंडेक्स भी बढ़ता है आजकल नई युवा पीढ़ी मार्केट में बिना कुछ सीखें समझे फ्यूचर एंड ऑप्शन में कूद जाते हैं और अपने पैसा को गवा बैठे हैं.

फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेड करने से पहले मार्केट को बहुत तरह से सीखना होता है तब इससे आप अच्छा से ट्रेड कर के पैसा कमा सकते हैं क्योंकि मार्केट में पैसा कमाना बहुत आसान है लेकिन मार्केट में पैसा को बचाना बहुत मुश्किल है. इसीलिए निवेशक या ट्रेडर अपने पैसा को बचाने के लिए बहुत तरह से मार्केट को सीखना पड़ेगा नहीं तो आप कितना भी कुछ कर ले इसमें आपका लॉस ही होगा. आजकल युवा पीढ़ी इसे एक गैंबलिंग की तरह ले रहे हैं और कभी लॉस तो कभी प्रॉफिट लेकर भाग जा रहे हैं. यह इंडेक्स आपको रेगुलर बेस पर पैसा कमा कर देगी यदि आपके पास अच्छा नॉलेज तथा साइकोलॉजी मेंटेन करने आता है.

नोट : इन्हीं मूल तरीकों से शेयर बाजार से पैसा कमाया जाता है यदि कोई शेयर बाजार में आना चाहता है तो मैं उन्हें यह बता दू कि मार्केट में आने से पहले आप अच्छी तरह से मार्केट बिहेवियर को समझकर और थोड़ा पैसा लेकर मार्केट में आएं नहीं तो शुरुआती में लॉस हो जाने पर बहुत बड़ा दिक्कत खड़ा हो जाएगा और आप डिप्रैस भी हो जाओगे इसीलिए अपने नॉलेज के ऊपर कुछ खर्च करके हैं मार्केट आए.

Zerodha में डिमैट अकाउंट खोलने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

upstox में डिमैट अकाउंट खोलने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *